CORONAVIRUS: कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने लिए इंडस्ट्री के सारे सेलेब्स सेल्फ आइसोलेशन में हैं। बता दे, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बाकी सेलेब्स की तरह कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी अपने ही घर में बंद रहने के लिए मजबूर है। कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कपिल शर्मा भी अपने आसपास की चीजों के जरिए ही खुद को एंटरटेन कर रहे हैं। कपिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो यूं तो फनी है लेकिन इस वीडियो के जरिए कपिल शर्मा ने एक मैसेज देने की कोशिश भी करते नजर आरहे हैं।
दरअसल भारत सरकार द्वारा लगातार जारी की जा रही चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो अब भी अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। कपिल के द्वारा की गई ये इंस्टा पोस्ट ऐसे ही लोगों पर निशाना साध रही है। कपिल शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में बहुत सी मुर्गियां अपने बाड़ों से बाहर निकल कर दाना चुगती नजर आ रही हैं। तभी अचानक पुलिस का सायरन बजने लगता है और सारी मुर्गियां बाड़े के अंदर घुस जाती हैं। यह वीडियो देख कर कोई भी आसानी से समझ सकता है आखिर कपिल बोलना क्या चाहते हैं।
कपिल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इनसे ही सीख लो कुछ, घरों में रहो और जिंदगियां बचाओ। कोरोना वायरस, भारत कोरोना से लड़ेगा, कपिल की इस पोस्ट को 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं और लिखा है कि यही तो लॉकडाउन का डर है। बता दें कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पिछले काफी वक्त से बंद है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत शो के मेकर्स ने शूटिंग बंद करने का फैसला किया था। वही, बात कोरोनावायरस की करे तो अब तक भारत में इसके 500 से भी ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके है।
ये भी पढ़े:सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जल्द ही माहिरा शर्मा ऑन स्क्रीन आसकती हैं नजर, सोशल मीडिया पर दिया हिंट
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: