नच बलिए 9 में नजर आ सकती हैं कसौटी जिंदगी की 2 की ये स्टार, पति संग करेंगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में जल्द ही कसौटी जिदंगी की 2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) दिखाई दे सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शो में वो अपने बलिए के साथ डांस करती हुई लोगों के दिलों को जीतेंगी।

नच बलिए 9 में नजर आएंगी पूजा बनर्जी और उनके पति (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) इस वक्त टीवी की दुनिया का सबसे फेमस शो है, जिसे देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शो के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट फैजल खान (Faisal Khan)  ने जहां इसे छोड़ने का फैसला लिया है। वहीं, मेकर्स कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) और उनके पति संदीप सेजवाल (Sandeep Sejwal) को शो में लाने की तैयारी में हैं। यानी ये कपल बन सकता हैं नच बलिए 9 की वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry)।

दरअसल हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक  शो के निर्माताओं ने पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee Nach Baliye 9) को शो के लिए साइन कर लिया है, जिन्हें फिलहाल ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में निवेदिता बसु के रूप में देखा जा रहा है। वो अपने पति संदीप सेजवाल, जोकि एक राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं के साथ शो में वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भाग ले सकते हैं। कपल ने शो के लिए रिहर्सल करना भी शुरू कर दी है। फिलहाल इसको लेकर पूजा बनर्जी की तरफ से कोई  बयान नहीं आया है।

फैजल खान ने क्यों छोड़ नच बलिए 9

आपको बतातें चलें कि पैर में चोट लगने के बाद फैजल खान ने अपने नच बलिए 9 के सफर को खत्म कर दिया है। दरअसल शो के सेट पर उनके साथ हादसा हो गया था, जिसके बाद उन्हें कुछ चोटें लगी थी। उनके पैर में कई चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी करनी पड़ी। डॉक्टर ने अगले कुछ महीने तक उन्हें बिस्तर पर ही आराम करने की सलाह दी है। फैजल खान नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया के साथ पार्टिसिपेट कर रहे थे। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने शो के जज को काफी इम्प्रेस भी किया था।

Nach Baliye 9: फैजल खान और मुस्कान कटारिया के बाहर होने पर जज ने लिया फैसला, इस हफ्ते शो में नहीं होगा ये काम

यहां देखिए नच बलिए 9 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।