पूजा बनर्जी ने पार्थ समथान के साथ लिप लॉक करने पर कही ये बात, फैंस से कहा- असल जिंदगी में नहीं हैं भाई-बहन

पूजा बनर्जी और पार्थ समथान के किस सीन के सामने आने पर उनके फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। फैंस ने कहा कि 'भाई-बहन को ये क्या हो गया।' इस पर पूजा बनर्जी ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए अपनी बात रखी।

पार्थ समथान के साथ किस सीन पर पूजा बनर्जी ने दी सफाई ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और एक्टर पार्थ समथान जहां कसौटी जिंदगी की 2 में भाई-बहन के किरदार में नजर आ रहे हैं। तो वहीं, कहने को हमसफर है वेब सीरीज से जुड़े एक वीडियो में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए हाल ही में दिखाए गए हैं। वीडियो के सामने आते है लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इसी चीज को लेकर पूजा बनर्जी अपनी बात रखती हुई नजर आईं हैं। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वो दोनों असल जिंदगी में भाई-बहन नहीं हैं।

दरअसल पूजा बनर्जी और पार्थ समथान के किस सीन के सामने आने पर उनके फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। फैंस ने कहा कि ‘भाई-बहन को ये क्या हो गया।’ इस पर पूजा बनर्जी ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए अपनी बात रखी। एक्ट्रेस ने कहा कि “अपने फैंस से इतना प्यार और तारीफ हासिल करना सही में बहुत अच्छा लगता है। मुझे यकीन था कि फैंस इसे देखने के बाद काफी हैरान रह जाएंगे। क्योंकि यह पहली बार हुआ है जब वे मुझे स्क्रीन पर किस करते हुए देखेंगे। पार्थ और मैं कसौटी जिंदगी की 2 में भाई-बहन का किरदार निभाते हैं और हम दोनों एक अच्छा तालमेल भी शेयर करते हैं। इसके साथ ही आखिर में हम दोनों अपने-अपने कैरेक्टर में घूसकर काम करते हैं। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपना 100 पर्सेंट दूंगी। जो कि मुझे सही में अच्छा लगता है।’

इसके अलावा पूजा बनर्जी ने कहा कि लोगों के इस तरह के रिएक्शन को मैं पॉजिटिव ही लूंगी क्योंकि जब लोग हमारे बारे में किसी भी तरह की बात करते हैं तब लगता है कि वो हमें सीरियसली ले रहे हैं। ये बात किसी भी एक्टर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। इसके साथ ही हमारें फैंस को यह बात समझनी चाहिए की हम दोनों असल जिंदगी में भाई बहन नहीं हैं और ना हीं एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हम एक प्रोफेशनल एक्टर है जो कि अपना काम अच्छे से कर रहे हैं।

यहां देखिए पार्थ समथान से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।