टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi Rape Case) पर एक महिला ने रेप, अश्लील वीडियो बनाने और जबरन वसूली जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। आरोपी अभिनेता को आज एक बार फिर मुंबई पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान उनके दोस्त और परिवारवाले अदालत में मौजूद रहेंगे। करण की बेस्ट फ्रेंड अभिनेत्री पूजा बेदी खुलकर उनके समर्थन में आ गई हैं। पूजा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एकजुट कर रही हैं और उन्होंने झूठे मामलों में पुरुषों को फंसाए जाने को लेकर ‘मेन टू मूवमेंट’ (Men Too Movement) भी शुरू किया है।
पूजा बेदी ने बुधवार को करण ओबेरॉय (Pooja Bedi Karan Oberoi) के समर्थन में कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘मैं जानती हूं कि देर हो गई है, लेकिन मेन टू मूवमेंट को सपोर्ट करने वाले सभी लोगों से अपील करती हूं कि आप सब लोग अंधेरी रेलवे कोर्ट पहुंचे, जहां करण ओबेरॉय को पेश किया जाएगा। आइए फर्जी मामलों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। कृपया कर सामने आइए और प्रेस से इस बारे में बात कीजिए।’
पूजा बेदी इस तरह लोगों को एकजुट कर रही हैं…
I know its late.. but would request all those supporting the #mentoo movement to come to andheri railway court(andheri east) @IAmKaranOberoi is being produced. Lets give fight against fake cases momentum. Please come & speak to the press about it. #isupportkaran #mentoo
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) May 8, 2019
बताते चलें कि पेशे से ज्योतिष एक महिला ने टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (TV Actor Karan Oberoi) पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि करण ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उससे काफी रकम ऐंठ चुका है। केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने बीते सोमवार करण को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल करण पुलिस कस्टडी में हैं और गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है। पूजा बेदी की तरह करण के अभिनेता दोस्त सुधांशु पांडेय (Karan Oberoi Sudhanshu Pandey) ने भी करण को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि वह करण को 20 साल से जानते हैं और वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। उनपर लगे आरोप झूठे हैं।
रेप के आरोपों पर करण ओबेरॉय के वकील ने एक अहम स्टेटमेंट जारी किया था
करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, देखिए वीडियो…