Kumkum Bhagya: परिवार के लिए खुद को मुसीबत में डालती नजर आईं प्रज्ञा, सीएम को मारने के लिए हुई मजबूर

कुमकुम भाग्य (KumKum Bhagya) में प्रज्ञा (Pragya) के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ होती हुई नजर आएगी। अपने परिवार के लिए वह एक बार फिर खुद की जान की परवाह किए बगैर एक बड़ा कदम उठाएगी।

कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा की बढ़ेगी मुसीबत (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा (Pragya) एक बड़ी मुसीबत में पड़ती हुई नजर आई। सीरियल में इस वक्त प्रज्ञा को अभि की पार्टी में मौजूद सीएम को जाने से मारने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हमलवार प्रज्ञा को धमकी दें रहे हैं की यदि उसने सीएम को नहीं मारा तो वह उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे। ऐसे में प्रज्ञा के लिए ये बेहद ही मुश्किल भरा काम होगा।

सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि हमलावर प्रज्ञा (Kumkum Bhagya Pragya) को धमकी देते हैं और उसे कमरे के बाहर जाने और सीएम पर गोली चलाकर उन्हें जान से मारने के लिए मजबूर करते हैं। इस परिस्थिति में प्रज्ञा बेचारी मुश्किल में फंसती हुई नजर आती है, क्योंकि हमलावर उसे धमकी देते हैं कि यदि उसने ये काम नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा देंगे। ऐसे में अब सवाल ये उठाता है कि क्या प्रज्ञा अपने परिवार  के लिए इतना बड़ा कदम उठाएगी या नहीं?

दरअसल सीरियल के अंदर अभि अपने म्युजिक जर्नी की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक बड़ा सा इवेंट रखता है। अभि इस दौरान प्राची को ये इवेंट संभालने के लिए कहता और वह ऐसा करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड होती है| इस इवेंट में मुख्यमंत्री सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां भाग लेती। सीरियल में सीएम की भूमिका में सोनाली जोशी नजर आ रही हैं।

इसके बाद प्राची वर्कप्लेस पर एक जरूरी फ़ाइल लेना भूल जाती है और बाद में प्रज्ञा उसी जगह इवेंट में जाती है। जैसा कि हमने पहले बताया था, सीएम पर हमले की योजना बनाई गई है। घटना के समय, प्रज्ञा हमलावरों की बातचीत को सुन लेती है और उसे पता चल जाता है कि शो के दौरान सीएम पर हमला किया जाएगा। इसके बाद प्रज्ञा खुद मुसीबत में फंस जाती है।

Kumkum Bhagya Spoiler Alert: कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा पर आएगी सबसे बड़ी मुसीबत, जानिए क्या होगी वजह

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।