खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) 12 देश के सबसे बड़े एडवेचर बेस्ड रियलिटी शो में से एक है. इस शो के होस्ट बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं. इस शो के हर सीजन में मनोरंजन की दुनिया के बड़े-बड़े चेहरे खिलाड़ियों के रूप में नज़र आते हैं और उन सभी को एक से बढ़कर एक मुश्किल स्टंट्स का सामना करना पड़ता है और हर खिलाड़ी को किसी भी स्टंट को पूरा ना करने या फिर कम अंकों के कारण घर वापस जाना पड़ता है.
ऐसे में अब बहुत से खिलाड़ी सच में अच्छी परफॉर्मेंस देकर आगे बढ़ जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों का सफर वहीं पर खत्म हो जाता है. अभी कुछ ही समय पहले दर्शकों के फेवरेट खिलाड़ी प्रतीक सहजपाल को भी रोहित शेट्टी के इस शो से अलविदा कहना पड़ा था क्योंकि उन्होंने अपने एलिमिनेशन स्टंट को अबॉर्ट कर दिया था.
प्रतीक सहजपाल ने की स्वैग से एंट्री
लेकिन आज इस शो के निर्माताओं द्वारा एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें प्रतीक के सभी फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है कि, प्रतीक सहजपाल खतरों के खिलाड़ी 12 में एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. इस प्रोमो के शुरुआत में शो के होस्ट रोहित शेट्टी यह कहते हैं कि “मुझे लगता है अगर हम अपनी जिंदगी में कोई गलती करते हैं, तो हमें उसके लिए एक सेकंड चांस जरूर मिलता है. जब कभी भी मैं इस शो में किसी को वापस लेकर आ रहा होता हूं तो मैं ऐसा ही कहता हूं.”
खतरों के खिलाड़ी है सभी का फेवरेट
रोहित शेट्टी द्वारा कही गई इस बात को सुनकर सभी प्रतियोगी बहुत ज्यादा उत्सुक हो जाते हैं कि आखिर शो में कौन सा खिलाड़ी वापिस जान आने जा रहा है? ऐसे में रोहित शेट्टी कहते हैं कि जो व्यक्ति आज हमें ज्वाइन करने जा रहा है, उसने हमसे बहुत ज्यादा विनती की है और यह भी कहा है कि, अब वह कोई भी स्टंट अबोर्ट नही करेगा और इसी के साथ साथ वह कोई भी बुरा जोक भी नही सुनाएगा. इसके तुरंत बाद ही प्रतीक सहजपाल एक जोक मारते हुए शो में वापस एंट्री करते हैं और सभी खिलाड़ी उनका वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित शेट्टी के इस शो से अभी तक एरिका पैकर्ड अनारी वजानी, शुभांगी जोशी और चेतना पांडे घर वापस जा चुके हैं. यह शो टीआरपी की लिस्ट में नए आसमानों को छू रहा है और दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी लगातार इस शो का सातवां सीजन होस्ट कर रहे हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।