टीवी का मशहूर शो ‘बिग बॉस 11’ फेम प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने गाजियाबाद के एक अस्पताल में एक शख्स द्वारा खुद पर हमला किए जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद प्रियांक काफी सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में प्रियांक (Priyank Sharma) 30 जुलाई को गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल गए थे, जहां उन पर किसी अनजान शख्स ने हमला कर दिया. प्रियांक शर्मा का कहना है कि पुलिस इसकी छानबीन में भी लगी हुई है. प्रियांक (Priyank Sharma) ने एक इंटरव्यू के दौरान कई और बातें भी बताईं.
अनजान व्यक्ति ने किया हमला :
प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘मैं अपनी मां के चेक-अप के लिए एक डॉक्टर के पास जा रहा था. मेरे साथ मेरे पिता भी थे. लेकिन जब मैं हॉस्पिटल से बाहर निकलने लगा तो एक शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया और मुझे मारना शुरू कर दिया. हालांकि किसी तरह मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे पीछे धकेलने में कामयाब रहा. वहां कई लोग और मौजूद थे. इस बीच, अस्पताल के दो लोग मेरे बचाव में आए और मैं इसके लिए वास्तव में उनका आभारी हूं. जिस व्यक्ति ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की वह भाग गया. यह एक काफी भयानक घटना थी.’
मामला हुआ दर्ज :
आगे प्रियांक (Priyank Sharma) ने बताया कि, ”हमने बाद में अस्पताल से संपर्क करने कि कोशिश की, ताकि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी जा सके, लेकिन हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने हमें नहीं दिया. फ़िलहाल धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं.’ आपको बता दें, प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ‘रोडीज राइजिंग’, ‘स्प्लिट्सविला 10’ और ‘बिग बॉस 11’ में नजर आ चुके हैं.
Anupamaa: पारस कलनावत ने शो ‘अनुपमा’ को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘मेकर्स ने मुझे सबूत मिटाने और चुप रहने को कहा’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: