कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। वहीँ भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 2000 पार कर गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन को देखते हुए दूरदर्शन ने बीते दिनों दर्शकों के लिए 90 के दशक के सबसे मशहूर धार्मिक टीवी शोज ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत’ (Mahabharat) फिर से रिलीज कर दिए हैं। जिसके चलते इन सीरियल की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
सोशल मीडिया पर इन सीरियल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच तीन दशक पुराने इन सीरियल को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में ‘महाभारत’ में दुर्योधन (Duryodhana) का किरदार निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के ऑडिशन का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है।
Coronavirus In India: 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे घर की सभी लाइट 9 मिनट के लिए बुझा दें- PM मोदी
‘महाभारत’ में दुर्योधन की भूमिका को पुनीत इस्सर ने बहुत ही शानदार ढंग से निभाया था कि उस दौर में लोग सच में उनसे नफरत करने लगे थे। एक एक्टर के लिए इससे अच्छा कॉम्पलिमेंट और क्या हो सकता है। एक इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने बताया कि महाभारत में उनकी कास्टिंग सबसे पहले ‘भीम’ के किरदार के लिए पक्की हुई थी और शुरू में उनकी खुद की टीम को ही उनकी आवाज पर विश्वास नहीं था।
पुनीत ने अपने इस इंटरव्यू को लेकर बताया कि साल 1986 के समय में वह फ़िल्मी करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। उसी दौरान मुझे मिस्टर बीआर चोपड़ा की महाभारत के बारे में किसी ने बताया। मैं बीआर सर के पास गया और उनसे कहा कि सर मैं आपकी महाभारत का हिस्सा बनना चाहता हूं। उन्होंने मुझे देखा 6 फुट 3 इंच लंबा और अच्छी खासी कद काठी वाला आदमी। उन्होंने कहा कि ठीक है इसे भीम बना दो। उनकी बात सुनकर मैंने कहा कि सर मैंने महाभारत पढ़ी हुई है लेकिन मैं दुर्योधन के किरदार के लिए ऑडिशन करना चाहता हूं।’
इस किस्से को लेकर पुनीत इस्सर ने बताया कि मेरी बात सुनकर बीआर चोपड़ा सर चौंक गए और उन्होंने कहा हम तुम्हें हीरो बनाना चाहते हैं और तुम दुर्योधन क्यों करना चाहते हो? मैंने कहा कि सर मैंने पूरी महाभारत पढ़ी है और मुझे लगता है कि दुर्योधन एक बहुत महत्वपूर्ण किरदार है। इसके साथ ही बीआर चोपड़ा को शक था कि मैं दुर्योधन के महत्वपूर्ण डायलॉग नहीं बोल सकूंगा। लेकिन मैंने उन्हें समझाया, ‘सर मैं एक ट्रेंड एक्टर हूं और मैं तलफ्फुज़ सिखाता था। इसके बाद उन्हें मुझ पर थोड़ा भरोसा हुआ।
कोरोना वायरस का अंत! चीन के बड़े वैज्ञानिक का दावा- अप्रैल के अंत तक खत्म हो जाएगा कोरोना
वहीं इस इंटरव्यू में ‘महाभारत’ के शकुनी यानी अभिनेता गूफी पेंटल ने बताया कि मैंने पुनीत से कहा कि यार तू आवाज डब करा ले। तेरी आवाज बहुत हस्की है। इतनी देर में वहां से 3-4 बहुत खूबसूरत लड़कियां आईं और पुनीत के पास आकर कहने लगीं सर आपने क्या कमाल का काम किया है और आपकी आवाज बहुत सेक्सी है।’ ‘महाभारत’ की टीम को तब जाकर पुनीत की आवाज पर भरोसा हुआ।