कॉमेडियन भारती सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का था केस दर्ज, पढे पूरी रिपोर्ट 

कॉमेडियन भर्ती सिंह (Bharti Singh) को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भारती सिंह पर पुलिस करवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

  |     |     |     |   Published 
कॉमेडियन भारती सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का था केस दर्ज, पढे पूरी रिपोर्ट 
भारती सिंह (हिंदीरश)

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भारती सिंह पर पुलिस करवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है। बता दें, भारती सिंह, रवीना टंडन (Raveena Tondon) और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के खिलाफ एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था। अजनाला ब्लॉक के क्रिस्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट सोनू जफर ने शिकायत दर्ज़ करवाया था। न्यायधीश सुदीप अहलूवालिया ने कहा कि उनकी याचिका 25 मार्च को सुनवाई के लिए आएगी, साथ ही रवीना और फराह ने याचिका दायर की है।

उन्होंने इल्जाम लगाया था कि भारती ने क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और साथ ही फराह खान के शो बैक बेंचर के इस एपिसोड की फुटेज भी जमा करवाई है। इस शिकायत में कहा गया है कि फराह, रवीना और भारती ने मिलकर अपने शो पर Hallelujah शब्द का मजाक उड़ाया है। उस समय एक पेटिशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें भर्ती को द कपिल शर्मा शो से निकालने की मांग की जा रही है।

तभी रवीना और फराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये माफ़ी मांगी है। रवीना टंडन वीडियो पोस्ट करते हुए लिखती हैं कि, कृपया इस लिंक को ना देखिए। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसे किसी धर्म का अपमान करना कहा जाए। हम तीनों (फराह, रवीना और भारती) की किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी। लेकिन अगर हमसे ऐसा हो गया, तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।

वहीँ फराह खान ने कहा- मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था। मेरी पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और मेरी तरफ से सभी को सॉरी।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

    Leave a Reply