राहुल महाजन की तीसरी शादी पर बोली पूर्व पत्नी डिम्पी गांगुली, किसी भी तरह की ना हो घरेलू हिंसा

राहुल महाजन ने कजाकिस्तान की 25 वर्षीय मॉडल नताल्या इलीना से शादी की...

बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी राहुल महाजन ने एक निजी समारोह में कजाकिस्तान की 25 वर्षीय मॉडल नताल्या इलीना के साथ शादी की थी। राहुल महाजन की तीसरी शादी को लेकर उनकी पत्नी डिम्पी गांगुली ने खुलकर अपनी बता कहीं है। डिंपी ने राहुल महाजन को उनकी तीसरी शादी के लिए  शुभकामनाएं  दी है। साथ ही उनकी शादी में किसी भी तरह की घरेलू हिंसा न होने की बात कहीं है।

स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए डिम्पी गांगुली ने राहुल और नताल्या को शादी की शुभकामनाएं दी। उन्होने राहुल की तीसरी शादी को लेकर कहा,’ इस बारे में जानकर मुझे खुशी हुई है। मैं इस बात की उम्मीद करती हूं कि उन्हें इस बार तो खुशी मिलेगी, जैसे मुझे मिली। ऐसे में न्यूली मैरेड कपल को शादी की बधाई। इतना ही नहीं अपनी बीते दिनों को याद करते हुए डिम्पी ने कहा, मैंने काफी पहले ही उन सभी यादों से समझौता कर लिया था।

आगे अपनी बात रखते हुए डिम्पी ने कहा,’ इस वक्त आपको राहुल को उनके साहस के लिए क्रेडिट देना चाहिए। मुझे इस बात का अंदाजा है कि किस तरह से शादी का टूटना आपके लाइफ को इफेक्ट करता है। राहुल इसके बावजूद भी शादी में विश्वास रखते है, इससे यह पता बता चलती है कि वो कितने आशावादी है।’इसके साथ ही राहुल की पूर्व पत्नी डिम्पी महाजन ने राहुल की तीसरी शादी को लेकर कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि इस बार तो कम से कम उनकी शादी में किसी भी तरह की घरेलू हिंसा नहीं होगी, जो कि दोनों के लिए अच्छा होगा कि उनके साथ ऐसा ना हो।

देखिए राहुल महाजन की शादी की तस्वीर…

 

वहीं, इससे पहले राहुल महाजन ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने पहले कई बड़ी शादियां की है, लेकिन उन रिश्तों में मैं नहीं टिक पाया हूं। मैं नताल्या इलीना को डेढ़ साल से जानता हूं, भले ही हम हाल ही में करीब आए है। वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है, लेकिन जो भी उसने  फैसला किया है मैं उसके साथ हूं। पारिवारिक जीवन और मन की शांति महत्वपूर्ण है।’

यहां देखिए डिम्पी गांगुली की तस्वीरें…

अपने बेटी के साथ डिम्पी गांगुली…

अपने परिवार के साथ डिम्पी गांगुली…

छुट्टियां एंजॉय करती हुई डिम्पी

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।