मशहूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 22 सितंबर को निधन हो गया हैं. उन्होंने 58 साल की उम्र में ही सबको अलविदा कह दिया हैं. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने करीब 36 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज अंतिम सांस ली. राजू श्रीवास्तव के निधन की ख़बर सुने के बाद उनका परिवार सदमे में है उनके बेटे आयुष्मान ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी का बहुत बुरा हाल था. उन्होंने नम आंखों से अपने पति को अंतिम विदाई दी. वहीं अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) राजू की बेटी अंतरा ने एक इंटरव्यू में प्रेयर मीट के बारे में बात की जो मुंबई में आज रखी गई है. जिसके लिए वह रवाना हो चुके हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया की राजू हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले.
पापा कुछ नहीं बोले
दरअसल, राजू (Raju Srivastava) के निधन से पहले कई बार खबरें आई थी कि उन्हें होश आ गया, वह बात करने लगे है लेकिन बेटी ने कहा की वह हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले. अंतरा ने कहा- डैडी ने हॉस्पिटल में कुछ भी बात नहीं की थी. अंतरा ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि- उनकी मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है. ये हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है. अंतरा ने कहा- हम जल्द ही दिल्ली वापस आएंगे. बहुत सारी रस्में अबी करना बाकी हैं. कानपुर में पापा का घर है, तो हमे वहां भी पूजा करनी होगी. अंतरा ने आगे बताया कि डैडी ने हॉस्पिटल में कुछ भी बात नहीं की थी. यह भी पढ़े: ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स बनाना नेहा कक्कड़ पर पड़ा भारी, अब फाल्गुनी पाठक ने भी निकाली अपनी भड़ास !
10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया
बता दें, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती में करवाया गया था. उनकी हालत काफ़ी नाज़ुक थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे. वही वह बुधवार को सुबह उठकर होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दिल में तेज दर्द होने लगा जिस वज़ह से वह ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े. वहां मौजूद लोग ने तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े और एम्स में भर्ती कराया. यहां कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दी. हार्ट अटैक के बाद उनका राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे होश नहीं आया था. कार्डिएक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव को भी ब्रेन डैमेज हुआ था.यह भी पढ़े: Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान !
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: