Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बताई उनकी हालत, कहा- ‘किसी पर भरोसा न करें..’

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 10 अगस्त से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की बेटी अंतरा ने अपने पिता जी की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए लोगों से एक अपील भी की है.

Raju Srivastava Health: मशहूर कॉमेडियम राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जिम में वर्कआउट करते समय राजू (Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ा और वो गिर गए. 58 साल के राजू श्रीवास्तव को तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि राजू अभी भी बेहोश है और वेंटिलेटर पर है. मशहूर कॉमेडियम के चाहने वाले और फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. इसी बीच राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की बेटी अंतरा ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है.

बेटी ने दी अपडेट :

बता दें, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की बेटी अंतरा ने अपने पिता जी की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए लोगों से एक अपील भी की है. अंतरा ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बताया कि, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत स्टेबल है. धीरे- धीरे ठीक हो रहे है. हालांकि, वो अभी भी वेंटिलेटर पर है. आगे राजू की बेटी ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि, किसी अन्य समाचार या बयानों पर भरोसा ना करें. लोग केवल एम्स या फिर पिता जी यानी राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पर भरोसा करें. यह भी पढ़ें: एसएस राजामौली और नागार्जुन के पैर छूते नजर आए रणबीर कपूर, वीडियो देख फैंस ने की जमकर तारीफ


13 दिन से होश नहीं :

बता दें, बीते 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को जिम में वर्कआउट के दिल का दौरा पड़ा. इस समय एम्स के डॉक्टर राजू को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राजू को पिछले 13 दिनों से होश नहीं आया है. वो अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. कॉमेडियम के चाहने वाले और फैंस सभी उनके जल्दी अच्छे होने की कामना कर रहे हैं. वहीं राजू (Raju Srivastava) की तबियत सही होने के लिए फैंस उनके लिए प्रार्थना को कर ही रहे हैं साथ ही कानपूर में फैंस ने मंदिर में हवन भी कराया था.

 

यह भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.