कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक की समस्या होने के कारण बुधवार के दिन दिल्ली के एम्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 58 साल के राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के परिवार से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. वही कल यानि शुक्रवार शाम उनके परिवार ने बताया कि, राजू की हालत स्थिर है, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.
ट्वीट कर दी जानकारी :
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के चाहने वाले और फैंस उनके सेहतमंद होने की कामना कर रहे हैं. इस दौरान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में जज शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने राजू श्रीवास्तव की एक नई हेल्थ अपडेट शेयर की है. शेखर ने ट्वीट कर लिखा, ‘खुशखबरी..राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे हिलाए..डॉक्टरों के अनुसार चीजें थोड़ी पॉजिटिव दिख रही हैं.आपकी प्रार्थना काम कर रही है. प्रार्थना करते रहो’.
Good news ..Raju moved his fingers and shoulders..things looking slightly positive according to the doctors.your prayers are working.Keep praying🙏🙏🙏
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 12, 2022
ये है दिक्कत :
आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को जिम में वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द कि शिकायत हुई और वो निचे गिर गए. इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जिसके बाद अभी उनका इलाज चल रहा हैं. फिलहाल राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत के सुधार आ रहा हैं.
Sridevi Birth Anniversary: इस वजह से श्रीदेवी को मिथुन चक्रवर्ती से होना पड़ा था अलग, महज 3 साल चली थी शादी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: