Raju Srivastava Prayer Meet: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का रविवार यानी 25 सितंबर को मुंबई में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. प्रेयर मीट में कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लीवर, सुनील पाल, कीकू शारदा, शैलेश लोढ़ा सहित कई सेलेब्स नजर आए. राजू को याद कर सभी भावुक हो गए वहीं राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. प्रेयर मीट से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हुईं. वहीं एक वीडियो है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है. इस वीडियो में राजू की पत्नी शिखा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. यह भी पढ़े: Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान !
प्रेयर मीट में हुआ राजू की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट से जुड़े इस वीडियो में शिखा कहती हैं- “क्या बोलूं, बोलने को कुछ नहीं रह गया है, मेरी तो जिंदगी चली गई. सब लोगों ने बहुत प्रेयर की, डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की. हम सबने बहुत कोशिश की लेकिन सबको हंसाया है और ऊपर जाकर वहां भी सबको हंसा रहे होंगे. वहां भी हंसाएं सबको. खुश रहें, शांति से रहें. आप सभी का शुक्रिया. सब लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है. हमारी स्ट्रेंथ बने, हमारे पिलर बने, सबको बहुत-बहुत धन्यावाद”. प्रेयर मीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिखा को ऐसे टूटता देख राजू के फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं.
यह भी पढ़े: Vikram Vedha Advance Booking: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
प्रेयर मीट के दौरान कॉमेडियन जॉनी लीवर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि राजू ने अपने स्ट्रगल के दिनों में मेरे साथ शुरुआत की थी. हमारा परिवार का रिश्ता था और हम पड़ोसी भी थे. तो आप सोच सकते हैं मैं कितने दुख में होंगा. हमने एक शानदार आर्टिस्ट खो दिया है. उन्होंने कई सालों तक लोगों को हंसाया है लेकिन उनका अचानक निधन हो गया. ये स्टैंडअप कॉमेडी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
21 सितंबर को हुआ था निधन
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू 43 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे. वहीं 21 सिंतबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था. इस मौके पर हजारों की संख्या में फैन्स और सेलेब्स उन्हें विदाई देने पहुंचे थे.
यह भी पढ़े: ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स बनाना नेहा कक्कड़ पर पड़ा भारी, अब फाल्गुनी पाठक ने भी निकाली अपनी भड़ास !
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: