पुलवामा अटैक को लेकर भारतीय सेना द्वारा उठाए गए कदम का डांसर राखी सावंत ने समर्थन किया है। साथ ही राखी ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह भारत के लिए अपनी जान भी दे सकती हैं। पंजाब के लुधियाना में एक इवेंट के अंदर राखी सवांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उठाए गए कदम को सही ठहराया है। इस दौरान उनके साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई के द ग्रेट खली भी मौजूद थे।
एक इवेंट के दौरान राखी सावंत ने कहा,’ हम इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं। मोदी जी ने उन्हें सही जवाब दिया है। वो जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें हम उनके साथ है।’ राखी ने इस बात का भी दावा किया कि वह देश के लिए मर भी सकती है। अपनी बात में राखी सांवत ने कहा,’ मैं देश के लिए अपनी जान भी दे सकती हूं। मैं 50-100 बमों के साथ दुश्मनों के इलाके में जाऊंगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें नष्ट कर दूंगी।”
भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित वापस लौटाने की बात करते हुए राखी ने कहा,’मोदी जी ने पुलवामा हमले का सही जवाब दिया है। मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारे पायलट सुरक्षित वापस लौट आएं।’ इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों को लेकर राखी सावंत ने कहा कि जो कुछ भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं वो सही है।
वहीं, राखी सांवत के साथ इस इवेंट में द ग्रेट खली भी मौजूद थे। उन्होंने भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। खाली ने कहा कि देश पहले आता है, यदि मुझे जाना पड़े तो मैं जरुर जाऊंगा और देश की सेना के साथ खड़ा रहूंगा। भले ही ये समय तनाव का है लेकिन काम करते रहना भी जरूरी है। हमारी सरकार ने उन्हें सही सबक सिखाया है, जिसका हम समर्थन करते है।
यहां देखिए राखी सावंत से जुड़ा हुआ वीडियो…