अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इमोशनल हुए राम कपूर, कहा- कभी 6 महीने तक नहीं था मेरे पास कोई काम

सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain) से पहचान बना चुके राम कपूर (Ram Kapoor) ने हाल ही में कहा कि एस्पायरिंग एक्टर्स के लिए आज का दौर बहुत मुश्किल हैं। क्योंकि 90% एक्टर्स की जिंदगी ऑडिशन के चक्कर लगाते-लगाते खत्म हो जाती हैं।

राम कपूर ने कहा 90% एस्पायरिंग एक्टर्स के पास आज के समय में कोई काम नहीं (फोटो-इंस्टाग्राम)

टीवी से लेकर बॉलीवुड में एक शानदार पारी खेलने वाले एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) आए दिन किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी तो अपनी फैट टू फिट बॉडी को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं तो कभी अपने बयानों को लेकर। सीरियल ‘कसम से’ में जय वालिया के किरदार से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले एक्टर राम कपूर आज कल अपने एक नए बयान से हेडलाइंस में बने हुए हैं। एक्टर का दावा है कि 90% एस्पायरिंग एक्टर्स के पास कोई काम नहीं हैं, क्योंकि उनकी जिंदगी ऑडिशन देने में खत्म हो जाती है।

साल 1998 में सीरियल हिना के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले राम कपूर ने यूं तो हिंदी टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक हिट सीरियल दिए लेकिन फिलहाल अभी वो अपने ट्रांसफोर्मशन पर ध्यान दे रहे हैं। राम कपूर का कहना है कि इस इंडस्ट्री में केवल दो प्रतिशत लोगों के ही सफलता कदम चूमती हैं। बाकी 90% एक्टर्स की पूरी जिंदगी ऑडिशन के चक्कर लगाते-लगाते खत्म हो जाती हैं।

हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट से हुई खास बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि आपके करियर के शुरूआती दिनों में चीजें कितनी स्मूद थीं?

राम कपूर: शुरुआत के 5-8 साल तक मैं भी उन हजारों लोगों में से एक था, जो एक्टर बनने का सपना हाथों में लिए इधर-उधर घूमते रहते थे। मैंने एक वक्त ऐसा भी देखा था जब मेरे पास 6 महीने तक कोई काम नहीं था और न ही घर चलाने के लिए पैसे कमा पा रहा था। लेकिन मैं उन चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा।

सवाल: पैसा आपके जीवन में पैसा कितना महत्व रखता है?

राम कपूर: अगर मेरा फोकस सिर्फ पैसे कमाना होता तो मैं हमेशा टीवी पर ही काम करता रहता। वहीं जब मुझे मेरे मन पसंद या हिसाब से काम मिलता है तो मैं बिना किसी परवाह या ये जाने कितना मिलेगा मैं वो काम भी खुशी से करूंगा।

सवाल: क्या आप फिल्मों में अपनी टीवी जैसी पॉपुलैरिटी को मिस करते हैं?

राम कपूर: मैं सलमान या शाहरुख खान नहीं हूं। लेकिन हां, मैं उस स्तर पर पहुंच गया हूं, जहां देशभर के लोग मुझे मेरे नाम से जानते हैं। मेरी अपनी फैन फॉलोइंग है। फिर चाहे टीवी, फिल्म, वेब या थिएटर जो कुछ भी करूं। मुझे लगता है कि पॉपुलैरिटी हमेशा एक जैसी नहीं रहती। यहां तक कि कपिल शर्मा को ही ले लो, जो अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। अगर वो फिल्म, डेली सोप करें, वह तब भी वही रहेंगे जो हैं। इसलिए मैं जैसा हूं मेरे फैंस मुझे वैसे ही पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: बेटी के एक बार कहने पर छोड़ दी थी राम कपूर ने सिगरेट, जानिए उनकी अनसुनी बातें

जब साक्षी तंवर के साथ रोमांस करने पर सुर्खियों में आए थे राम कपूर…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।