‘रामायण’ के वे किरदार जो अब नहीं हैं इस दुनिया में, हनुमान-सुग्रीव से लेकर विभीषण देखें तस्वीर

'रामायण' (Ramayan) की बात करें तो अब रामायण के ऐसे बहुत से किरदार हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। हनुमान, विभीषण, सुग्रीव जैसे अहम किरदार निभाने वाले लोगों का निधन हो चुका है। लेकिन 'रामायण' के माध्यम से ये किरदार सदैव के लिए अमर हो गए हैं।

रामायण में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। इस माहौल में लोगों का घरों में रहना ही अच्छा है। घर में बंद बड़े और बच्चों के लिए दूरदर्शन (Doordarshan) पर कई सीरियल शुरू किये गए हैं। जिसमें रामायण, महाभारत सीरियल शामिल हैं। अगर ‘रामायण’ की बात करें तो अब रामायण के ऐसे बहुत से किरदार हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। हनुमान, विभीषण, सुग्रीव जैसे अहम किरदार निभाने वाले लोगों का निधन हो चुका है। लेकिन ‘रामायण’ के माध्यम से ये किरदार सदैव के लिए अमर हो गए हैं।

बीते दिनों ‘रामायण’ (Ramayan) में सुग्रीव (Sugriv) का रोल निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी (Shyam sundar Kalani) का निधन हो गया। रामायण के सुग्रीव यानी ‌शयाम सुंदर कलानी ने 6 अप्रैल को पंचकूला के नजदीक कालका में अंतिम सांस ली। उनके घरवालों ने इस बात की जानकारी दी। श्याम कलानी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। श्याम कलानी के निधन की खबर से सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया जा रहा है।

रामायण के ‘सुग्रीव’ श्याम सुंदर की अस्थियां फंसी लॉकडाउन में, नहीं हो पा रहीं गंगा में प्रवाहित

सुग्रीव का रोल निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर

इसी के साथ ही रामायण में हनुमान की अहम भूमिका निभाने वाले दारा सिंह जो सदैव के लिए लोगों के लिए हनुमान बन गए। रामायण में हनुमान के रोल के माध्यम से दारा सिंह ने बतौर एक्टर तो खुद को अमर कर दिया। 12 जुलाई 2012 में दारा सिंह ने अंतिम सांस ली।

हनुमान की अहम भूमिका निभाने वाले दारा सिंह

‘रामायण’ में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल का 15 नवंबर 2016 को एक ट्रेन एक्सिडेंट के चलते निधन हो गया था। अचानक आई उनके निधन की खबर से उनके फैंस भी सदमे में थे। मुकेश ने रामायण के साथ-साथ कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया था।

विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल

वहीं रामायण में भगवान श्रीराम की माता और राजा दशरथ की सबसे बड़ी पत्नी कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जयश्री गडकर भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। जयश्री का निधन 29 अगस्त साल 2008 को हुआ था। जयश्री मशहूर मराठी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कौशल्या के किरदार में जान डाल दी थी और खुद अमर कर लिया।

कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जयश्री गडकर

रामायण में माता सीता के पिता राजा जनक का किरदार निभाने वाले अभिनेता मूलराज राजदा भी कुछ सालों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 23 सितंबर 2012 को उनका निधन हो गया था। मूलराज राजदा गुजराती फिल्मों और टीवी सीरीज से रामायण तक पहुंचे थे। वो न सिर्फ एक अभिनेता थे बल्कि लेखक और निर्देशक भी थे।

मूलराज राजदा

रामायण के रावण के सबसे प्रिय पुत्र और इंद्रजीत यानी मेघनाद का शानदार किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय अरोड़ा भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। विजय ने 2 फरवरी 2007 को अंतिम सांस ली थी। उन्होंने रामायण के अलावा कई और हिंदी शोज में काम किया था।

विजय अरोड़ा

इसके साथ ही रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। ललिता पवार का निधन साल 1988 में हुआ था। उन्होंने रामायण के साथ-साथ कई फिल्मों में निगेटिव किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई थी।

ललिता पवार
lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.