Ramayan: कोरोना (Corona) के कहर के वजह से देश में 14 अप्रैल तक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दी है, वहीं कल यानी 12 अप्रैल मुंबई (Mumbai) सहित कुछ राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ऐसे माहौल में लोगों को अपने घर में रहने के लिए कहा गया है। उनके मनोरंजन के लिए सरकार ने दूरदर्शन (Doordarshan) पर 90 दशक के सभी पॉपुलर शो फिर से दिखाना शुरू कर दिया है। सीरियल जैसे रामायण, महाभारत, शक्तिमान, सर्कस और ऐसे शो दिन में 2 बार दिखाया जा रहा है।
रामायण (Ramayan) के सभी कलाकार इस फैसले से बहुत खुश है। वे अपने परिवार सहित घर बैठे इस शो का आनंद उठा रहे है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रावण का पात्र निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) अब 84 सालों के हो गए हैं, वह इस धारावाहिक को टीवी पर देख भावुक हो गए है।
पढ़ें: रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल ने शेयर की 33 साल पुरानी रामायण के सेट की शानदार फोटो, देखें तस्वीर
टीवी पर सीता हरण का एपिसोड्स चल रहा है, जहां रावण जबरदस्ती सीता को अपरहरण कर लंका ले जाता है। यह देख अरविन्द त्रिवेदी भावुक हो जाट है और हाथ जोड़ लेते है। सच बताये तो भले ही अरविन्द त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने रावण के किरदार बहुत ही उन्दा निभाया हो लेकिन वह राम के बहुत बड़े भक्त है।
यहां देखें वह वीडियो
So touching. 84 year old veteran #ArvindTrivedi ji watching his #Ravana role after 30 years & seeks forgiveness from others in the room! 🙏 #Ramayana #Angad #RamayanOnDDNational #Ravan pic.twitter.com/1VvyNwD1rc
— Bhaskar 🇮🇳 (@bhaskar21) April 12, 2020
80 दशक में निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की इस कृति ने लोगों में राम-कथा (Ram Katha) को पूरी भावनाओं के साथ पहुंचाया था। 33 साल बाद रामायण इन दिनों दूरदर्शन (Doordarshan) पर फिर से प्रसारित हो रही है और इस बार भी इस सीरियल को वही लोकप्रियता और लोगों का प्यार मिल रहा है।
हिंदी रश की ताज़ा वीडियो देखें: