कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में इन दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। सभी लोग घरों में ही रहें इसके लिए केंद्र सरकार ने दूरदर्शन (Doordarshan) पर अस्सी और नब्बे के दशक के कई सीरियल शुरू किये हैं। जिसमें रामायण, महाभारत प्रमुख हैं। अब इन सीरियल के किरदारों को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर रावण की पत्नी ‘मंदोदरी’ काफी चर्चा में हैं।
‘मंदोदरी’ यानी अपराजिता भूषण को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। बता दें अपराजिता भूषण बॉलीवुड के फेमस अभिनेता भारत भूषण की बेटी हैं। इन दिनों उनकी काफी चर्चा हो रही है। वहीं जब गूगल से मंदोदरी का के लेकर कुछ पूछा जाता है तो अपराजिता भूषण के बजाए प्रभा मिश्रा का नाम आता है। जबकि रावण की पत्नी का किरदार निभाने के बाद अपराजिता भूषण अपनी पहचान के लिए संघर्ष करती रहीं बहुत से लोगों को चिट्ठियां लिखती रहीं।
अपराजिता भूषण ने लगभग 23 वर्ष पहले ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। दैनिक भास्कर को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपराजिता ने बताया कि एक्टिंग छोड़ने के बाद वो पुणे में बस गई। वहीं पर उन्होंने लेखन और बतौर मोटिवेशनल स्पीकर अपना करियर बनाया। उनके पिता भारत भूषण यूपी के मेरठ के थे लेकिन अपराजिता ने अपना घर महाराष्ट्र के पुणे में बना लिया।
इसी के साथ ही अपराजिता आगे बताती हैं कि लगभग 15 वर्ष पहले गूगल पर मंदोदरी के नाम पर ब्रह्मकुमारीज संस्था की प्रभा मिश्रा का नाम बताया जा रहा है। मुझे इससे परेशानी हुई। मैंने संस्था से संपर्क किया और पूरी बात बताई। उन्होंने बात सुनी मगर करीब 2 महीनों तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन लॉकडाउन में रामायण के पुनः प्रसारण के बाद अब कुछ लोग मुझसे संपर्क साध रहे हैं। यानी कि कहीं ना कहीं आज भी मैं लोगों को याद हूं।