कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में इन दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। सभी लोग घरों में ही रहें इसके लिए केंद्र सरकार ने दूरदर्शन (Doordarshan) पर अस्सी और नब्बे के दशक के कई सीरियल शुरू किये हैं। जिसमें रामायण, महाभारत और शक्तिमान, सर्कस, ब्योमकेश बख्शी के साथ चाणक्य सीरियल शामिल हैं। रामायण के दोबारा प्रसारण के चलते उनके किरदार चर्चा में आ गए हैं। अब ‘रामायण’ में सीता बनीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह भाजपा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और वतर्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि यह तस्वीर उस समय की है जब वह बड़ौदा जिसे अब वड़ोदरा कहा जाता है, से चुनावी मैदान में उतरी थीं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “एक पुरानी तस्वीर जब मैं बड़ौदा, जिसे अब वड़ोदरा कहा जाता है से चुनाव के लिए खड़ी हुई थी. मेरे दाईं तरफ पीएम नरेंद्र मोदी, उनके साथ लाल कृष्ण आडवाणी, फिर मैं और चुनाव के इंचार्ज नलिन भट्ट हैं।” अपनी इस फोटो को पोस्ट करते हुए दीपिका ने पीएम मोदी को भी टैग किया है। इसके अलावा दीपिका चिखलिया ने रामायण की शूटिंग से जुड़ी और भी कई तस्वीरें साझा की हैं।
वहीं दीपिका चिखलिया ने एक और तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वह ‘रामायण’ के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी के साथ दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा है कि जब वह पहली बार संसद में लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी के साथ कदम रख रही थीं। खास बात तो यह है कि उन्हें वहां देख चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई और लोग उनकी फोटो क्लिक करने के लिए भी उनके आगे पीछे खड़े हो गए। दीपिका चिखलिया ने लिखा, “मैं और लंकेश संसद भवन में पहली बार कदम रखते हुए।”
इससे पहले रामायण में राम बनें अरुण गोविल ने भी कई पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। एक तस्वीर में अरुण गोविल रामायण की स्टारकास्ट के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल ने शेयर की 33 साल पुरानी रामायण के सेट की शानदार फोटो, देखें तस्वीर