रश्मि देसाई ने इस बीमारी की वजह से बनाई टीवी से दूरी, एक्ट्रेस बोलीं- ईलाज के दौरान धूप में निकलने से थी मनाही

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) पिछले कई वक्त से पर्दे से नदारद हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें सराइअसिस (Psoriasis) नाम की बीमारी हुई थी। यह स्किन से रिलेटेड बीमारी है।

टीवी एक्ट्रेस रश्मी देसाई। (फोटोः हिंदी रश)

छोटे पर्दे की बड़ी और पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) पिछले कई वक्त से नदारद हैं। उन्होंने कई फिक्शन और नॉन फिक्शन टीवी सीरियल में काम किया है। वह आखिरी बार कलर्स के फैमली ड्रामा ‘दिल से दिल तक’ में दिखाई दी थी, जिसका आखिरी एपिसोड 1 जून 2018 को आया था। लगभग एक साल हो गया है, उन्होंने कोई भी प्रोजेक्ट अपने हाथ में नहीं लिया है। तो वह कहां व्यस्त हैं? क्या आप जानते हैं? नहीं! तो हम बताते हैं।

टीवी के ये बड़ी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की तबीयत ठीक नहीं है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा,’मैं पिछले कई महीनों से हेल्थ इशु का सामना कर रही हूं। पिछले साल दिसंबर में, मुझे सराइअसिस(त्वचा रोग) की बीमारी का पता चला। इसे ठीक होने में बहुत समय लगता है। कई बार ये पूरी तरह से ठीक नहीं होता है।’

तनाव लेने और बढ़ती है बीमारी

रश्मि देसाई ने बताया कि वह पिछले चार महीनों से एक स्टेरॉयड ट्रीटमेंट प्रोग्राम(Steroid Treatment Program)  पर थीं। इस ट्रीटमेंट से वजन बढ़ता है। उनका भी वजना बढ़ा है। उन्हें घर से बाहर और धूप में निकलने की मनाही है। उन्होंने कहा कि ये बीमारी तनाव नहीं लेने से घटती है लेकिन ऐसी हालत में कोई भी तनाव लिए बिना नहीं रह सकता है। वह एक एक्टर हैं और यहीं उनका पेशा है और एक एक्टर का फेस ही उसके लिए सबकुछ होता है। ऐसे में सराइअसिस (Psoriasis) होना बहुत ही दुखदायी है।

इश्क में मरजावां को सोनारिका भदोरिया ने कहा अलविदा, ऐसा कदम उठाने के पीछे रही ये बड़ी वजह

यहां देखिए टीवी से जुड़ी खबरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।