रवि दुबे के प्रोडक्शन की पहली फिल्म काला शाह काला का टीजर हुआ आउट, परेशान दिखीं सरगुन मेहता

सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) ने पिछले साल अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमयाटा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी और अब वे काला शाह काला (Kala Shah Kala) नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं।

फिल्म काला शाह काला में सरगुन मेहता

एक्टर सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है! टेलीविजन इंडस्ट्री ( Television Industry) के सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है। दोनों ने एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) ने पिछले साल अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमयाटा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी और अब वे काला शाह काला (Kala Shah Kala) नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें सरगुन पहली बार बिन्नू ढिल्लों के साथ दिखाई देंगी। इसका पोस्टर और टीजर दोनों ही रिलीज कर दिए गए हैं।

कपल अपने प्रोडक्शन वेंचर के जरिए काला शाह को 14 फरवरी के दिन रिलीज करेंगे और फिल्म का पोस्टर हाल ही में सामने आया। फिल्म एक सोशल मैसेज के साथ पंजाबी में एक रोम-कॉम है और दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खबरे में से एक है। फिल्म के पोस्टर और टीजर में सरगुन परेशान दिखाई दे रही हैं और बिन्नू काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं है। फिल्म एक ऐसे आदमी के बारे में है जिसके पास डर्क रंग है लेकिन एक अच्छा दिल है। बिन्नू द्वारा निभाई गई पुरुष प्रधान, एक गाँव की सुंदर लड़की के साथ प्यार में पड़ जाता है जिसका रोल सरगुन निभा रही है, और उनकी प्रेम कहानी कैसे शेप लेती है वो देखने वाली बात है।

यहां देखिए फिल्म काला शाह काला का टीजर…

सरगुन और रवि की बात करें तो दंपति 12/24, करोल बाग के सेट पर मिले थे और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। वह दोनों 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे और हाल ही में शादी के 5 साल पूरे हुए थे। जहां रवि को सबसे ज्यादा टीवी शो जमाई राजा में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है, वहीं सरगुन एक लोकप्रिय पंजाबी एक्ट्रेस हैं। दोनों का प्यार सहीं में किसी के लिए भी एक तरह से मिसाल की तरह है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

देखिए सरगुन की तस्वीरें…

अपने को स्टार के साथ सरगुन…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।