शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता इस वजह से नहीं खत्म कर पाए हैं अपनी लड़ाई, यहां जानें पूरी कहानी

आखिर क्यों Shilpa Shinde ने Vikas Gupta को कहा 'माफिया'? यहां जानिये दोनों के लड़ाई की असल कहानी

  |     |     |     |   Published 
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता इस वजह से नहीं खत्म कर पाए हैं अपनी लड़ाई, यहां जानें पूरी कहानी
आखिर क्यों Shilpa Shinde ने Vikas Gupta को कहा 'माफिया'?

टीवी ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच की लड़ाई मानों खत्म होने का नाम नहीं ले रही है|  कभी लगता है कि दोनों दोस्त है तो कभी लगता है दोनों कट्टर दुश्मन हैं| बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे के साथ दोबारा काम करने बात कही थी वहीँ अब दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते| इनके बीच की कड़वाहट समय के साथ और भी बढ़ गयी है| कई बार सोशल मीडिया पर शिल्पा और विकास ने एक दूसरे के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है| यहां तक कि शिल्पा शिंदे ने विकास को माफिया  का टैग भी दे दिया है| अब  ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं कि दोनों की इस लड़ाई की असल वजह क्या है|

बिग बॉस 11 में तो इन दोनों ने अपनी लड़ाई को खत्म करके आगे बढ़ने का फैसला ले लिया था| लेकिन बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें सीज़न 12  न्योता दे दिया| अब किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ये मामला एक बार फिर से बिगड़ जाएगा|

घर से बाहर आने के बाद शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के बारे में कहा की विकास गुप्ता फेक है| बिग बॉस के मेकर्स ने घर में उन्हें विलेन की तरह दिखाने की कोशिश की और विकास गुप्ता को बहुत अच्छा बताने की कोशिश की| शिल्पा शिंदे ने कहा कि विकास गुप्ता की असलियत यही है| वो गले लिपटते हैं और अच्छा बनने का दिखावा करते है और मेकर्स इसे अच्छा दिखाते हैं| मेरे पूरे सीज़न में मुझे विलन दिखाया गया और इसे अच्छा|

वहीं विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे के इन कॉमेंट्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा,  मैंने सभी शिका फैंस से हमें दोबारा साथ लाने को मना किया है| क्योंकि हम में से कोई भी एक-दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहता। मैं उसके साथ काम नहीं करना चाहता क्योंकि पिछली बार जब हम बिग बॉस में एक साथ गए थे, श उन्होंने खुद सामने से कहा कि उन्हें नेगेटिव तौर पर पेश किया गया था, जबकि मुझे पॉजिटिव तौर पर दिखाया गया था| यही नहीं शिल्पा ने आरोप लगाया था कि मैंने उन्हें छूने की कोशिश की थी।’

विकास ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि , ‘मैं फिर से उसके साथ काम नहीं करना चाहता हूं। हमारे पिछले सीज़न में वो बहुत अच्छे से थी एक साल तक हमारे बीच शांति थी| दो बार तीन बार हमने एक दूसरे से सम्मान के साथ बात की। लेकिन, घर में फिर से जाने के बाद, वह लोगों को कह रही थी कि , “मुझे उसे देखके पंच मारने का मन करता है।’

विकास गुप्ता ने शिल्पा पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा था कि ,’मैंने कुछ भी नेगेटिव नहीं कहने का फैसला किया था, लेकिन शिल्पा ने मुझे से जुड़ी कई बुरी बातें कहीं। इसलिए, जब एपिसोड ऑन एयर गया तो ये बात सामने आ गयी कि मैं उनके बारे में अच्छी बातें कर रहा था और वो बुरी बातें| तो इस वजह से वो नेगेटिव नज़र आयीं|” यही नहीं बल्कि विकास ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में कहा है “जब हम बिग बॉस के घर में दो दिन बिता कर आये थे तब मैंने शिल्पा को मैसेज करके कहा था कि मैं उनसे सच में बहुत ही अपसेट हूँ क्योंकि आगे बढ़ना होगा और बीती हुई बातों को भूलना होगा|

हालाँकि शिल्पा शिंदे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री का माफिआ कहा है| शिल्पा शिंदे ने इस बात का दावा किया है कि साल 2017 में उन्हें बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने से रोकने के लिए उनपर बिना वजह डेफमेशन का केस किया था। उन्होंने कहा कि शो को जॉइन करने से ठीक पहले उन्हें ये नोटिस पकड़ाया गया था|

 

इस ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कहा कि उन्हें इस शो को करने के लिए हर महीने का पे नहीं मिल रहा था| लेकिन मैंने  हमेशा पैसों से ऊपर उठकर काम चुना है। शिल्पा शिंदे ने कहा कि पैसों को वजह से काम छोड़ने की बात कहना मेटि इमेज़ को ख़राब करने के लिए था| खैर, इनकी इस लड़ाई का फूल स्टॉप तो हमें कहीं नज़र नहीं आ रहा लेकिन आप इस पूरे मामले पर क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए |

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply