एक्ट्रेस रेनी ध्यानी का छलका दर्द, बताया- कैसे पैरालाइज और डिप्रेशन का शिकार होने के बाद गुजारी अपनी जिंदगी

एक्ट्रेस रेनी ध्यानी  ने अपनी बात में कहा कि मैं उन सीन को करने से बचने लगी जहाँ मुझे चिल्लाना था। मैं लगातार अस्पतालों के चक्कर लगा रही थी और कई बार में भर्ती भी हुई थी।

रेनी ध्यानी हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार ( फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

जी टीवी के सीरियल ये तेरी गालियां में नजर आने वाली एक्ट्रेस रेनी ध्यानी ने हाल में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज लोगों के सामने खुलकर रखे हैं। एक्ट्रेस करीब एक साल से डिप्रेशन से जूझ रही है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह से वो अपनी जिंदगी में फिजिकल और मेंटल परेशानियों से गुजरी हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कैसे उनका प्यारा भरा रिश्ता टूट गया था।

दरअसल बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रेनी ध्यानी ने बताया कि शुरु में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ हो  क्या रहा है। मैं अचानक रोने लग जाती थी, चीजों को इधर-उधर फेंक देती थी। मैं मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी और साथ ही खुद को नुकसान भी पहुँचा रही थी। मैं लगभग एक साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं। डिप्रेशन के साथ-साथ मेरा आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था। मेरे चेहरे का बायां हिस्सा इसके चलते काफी प्रभावित हुआ और मैंने अपना आत्मविश्वास तक खो दिया था। एक एक्टर के लिए उसका चेहरा एक्सप्रेशन दिखाने का एक जरिया होता है। मैंने अपने बालों के साथ अपनी बायां फेस को कवर करना शुरु कर दिया था और इवेंट्स में पार्ट लेना तक बंद कर दिया था।

इसके साथ ही एक्ट्रेस रेनी ध्यानी  ने अपनी बात में कहा कि मैं उन सीन को करने से बचने लगी जहाँ मुझे चिल्लाना था। मैं लगातार अस्पतालों के चक्कर लगा रही थी और कई बार में भर्ती भी हुई थी। इतना ही नहीं शो की टीम डॉक्टरों को बुलाती, जो मुझे इंजेक्शन देते और मैं उसके बाद ही शूटिंग कर पाती। मैं हाइपरटेंशन सिंड्रोम और पीसीओडी से भी जूझ रही थी। वहीं, कई बार ऐसा हुआ है जब मुझे अपनी खराब होती तबीयत के चलते आधी रात को घर पर डॉक्टर को बुलाना पड़ा। मेरी टीम इस मामले में काफी सपोर्टिव है ताकि मुझे चीजों में आसानी हो सकें। फिलहाल मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हुई, क्योंकि मैं अभी भी बात करते समय अपने चेहरे पर झटके से खीचाव को महसूस करती हूं।

इतना ही नहीं एक्ट्रेस रेनी ध्यानी ने अपने और ललित बिष्ट के रिश्ते को लेकर भी कई बातें रखी। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने अपने रिश्ते की वजह से बहुत दर्द झेला है। ललित और मैं एक दूसरे को दिल्ली के दिनों से जानते हैं और हम दोनों ही पहाड़ी हैं। इसी के चलते हम पहले दोस्त बने और फिर हमने कसम सीरियल में काम करते हुए डेटिंग शुरू कर दी थी। ललित का करियर उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं बना और मैं हमेशा इसके लिए खुद को दोषी मानूंगी। वह हमारे झगड़े के दौरान मुझे ही इसके लिए दोषी ठहराते थे। मेरा मुड आचानक से बदल जाता था और मैं बिना वजह के चिल्लाते हुए रोने लग जाती थी। जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उन्होंने कभी मुझसे मुलाकात नहीं की। उन्होंने कभी ये नहीं जाना की मेरी लाइफ में क्या हो रहा है मुझे लगता है कि उन्हें सपेस की जरूरत थी और मुझे ठीक होने की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि किस तरह से उनके परिवार ने उनका इस मुश्लिक भरे वक्त में पूरा साथ दिया। साथ ही मां की एक एडवाइस ने कैसे उन्हें बदल दिया।

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।