Ronit Roy Birthday: टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा बन चुके रोनित रॉय (Ronit Roy) आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रोनित हर साल 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ मजेदार और अनसुनी बातें…
रोनित रॉय (Ronit Roy) एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रोनित ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था लेकिन उनका मन तो सिर्फ एक्टिंग में ही लगता था. इसलिए रोनित ने अपना सपना पूरा करने के लिए सब कुछ छोड़कर मुंबई जाने की ठान ली.
यह भी पढ़ें: HBD Big B: दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, लेकिन खुद्दारी ऐसी कि धीरू अंबानी से मदद लेने से कर दिया था इंकार
रोनित रॉय अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए सब कुछ छोड़कर मुंबई चले आए. जब रोनित ने मायानगरी में अपना कदम रखा तो उस समय उनके पास सिर्फ छह रुपये ही थे. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन कहे जाने वाले निर्देशक सुभाष घई ने रोनित की मदद की थी और उन से कहा था कि फिल्मों में सफलता पाने के लिए उन्हें जमकर संघर्ष करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Adipurush: इतने विरोध के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सपोर्ट में आये रामानंद सागर के बेटे, कहा- ‘धर्म बदलता है..’
मुंबई आने के बाद अपने शुरुआती दिनों में मुंबई जैसे महंगे शहर में गुजारा करने के लिए रोनित रॉय ने कई तरह के काम किए. उन्होंने होटल में साफ-सफाई से लेकर उन्हें बर्तन तक धोए थे. रोनित ने जमकर संघर्ष किया और उनकी मेहनत रंग लाई. उन्हें पहली फिल्म ‘जान तेरे नाम’ मिल गई. फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए लेकिन फिल्म उतनी सफल नहीं हो सकी. इसके बाद रोनित ने और भी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
फिल्मों में सफलता नहीं मिल पाने के बाद रोनित रॉय ने छोटे पर्दे का रुख किया. यहां उनकी किस्मत ही बदल गई. एक्टर को एकता कपूर (Ekta Kapoor) का साथ मिला और उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी. मशहूर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में मिस्टर बजाज का किरदार निभाकर रोनित घर-घर में लोकप्रिय हो गए. इसके बाद वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सहित और भी कई बड़े टीवी शोज में नजर आए.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: