Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। रुबीना ने इस बार सीधे बिग बॉस (Bigg Boss) पर सवाल उठाए हैं। बीते एपिसोड में रुबीना दिलैक ने बिग बॉस पर फेवरेटिज्म करने का आरोप लगाया। वहीं इससे पहले रुबीना शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस के खिलाफ भी आवाज उठा चुकी हैं। अब देखना होगा कि बिग बॉस रुबीना के इस बयान पर क्या एक्शन लेते हैं।
गुरुवार वाले एपिसोड में रुबीना की टीम कैप्टेंसी टास्क हार जाती है। जिसके बाद एजाज खान (Eijaz Khan) घर के नए कैप्टन बनते हैं। रुबीना और उनकी टीम के मुताबिक, एजाज नहीं अभिनव को कैप्टन बनना चाहिए था। रुबीना के मुताबिन बिग बॉस ने एजाज की टीम द्वारा नियमों के उल्लंघन को नजरअंदाज करते हुए फैसला उनके हक में दिया। जिन चीजों के लिए कभी एजाज की टीम को नहीं टोका गया उनके लिए रुबीना की टीम और संचालक को बिग बॉस ने टोका।
Ghar ke pehle tabadle mein lagayein gharwalon ne ek doosre pe ilzaam, dekhiye kya hoga iska anjaam!
Watch tonight 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss before TV on @VootSelect. #BB14 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/mtbrYjQUBl— Bigg Boss (@BiggBoss) October 30, 2020
टास्क के बाद अभिनव (Abhinav Shukla) से बात करते हुए रुबीना ने कहा ‘मैं फिर से कह रही हूं फैसला उस फेवर में जाएगा जहां कवरेज वैल्यू के हिसाब से पलड़ा भारी और ज्यादा होगा। तुम इसे समझो। मैं भी यही समझी हूं। अगर वो लोग TRP या फुटेज जो भी दे रहे हैं तो फैसला उनके फेवर में ही जाएगा। वे रेड जोन में जाकर भी चिल्लम चिल्ली कर रहे हैं। रुबीना की इस बात से नैना सिंह भी सहमत नजर आईं।
अब वीकेंड का वार में देखना होगा कि सलमान खान रुबीना के इस कमेंट पर कैसे रिएक्ट करते हैं। इससे पहले भी कई सीजन्स में बिग बॉस पर फेवरेटिज्म के आरोप लग चुके हैं। बीते सीजन 13 में भी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और आसिम रियाज ने कई बार बिग बॉस पर पक्षपात करने और सिद्धार्थ की टीम को फेवर करने के आरोप लगाए थे।
Bigg Boss 14: एजाज खान को मिली घर की कमान, रेड जोन में पहुंचीं कविता कौशिक