Happy Birthday Rubina Dilaik: टीवी जगत की बॉस लेडी और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. रुबीना आज छोटे परदे का बड़ा नाम हैं. उन्हें ‘छोटी बहू’ और ‘शक्तिः अस्तित्व के अहसास की (Shakti: Astitva Ke Ehsas Ki)’ जैसे सीरियल्स से पहचान मिली. रुबीना दिलैक के जन्मदिन मौके पर जानते हैं उनकी कुछ अनसुनी बातें.
रुबीना दिलैक की अनसुनी बातें (Unknown Facts Of Rubina Dilaik)
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के पिता एक लेखक हैं, उन्होंने हिंदी भाषा में कई किताबे लिखी हैं. वहीं रुबीना की मां हाउस वाइफ हैं और उनकी एक छोटी बहन भी हैं.
रुबीना दिलैक ने शिमला के ही पब्लिक स्कूल और सेंट बेड्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. साल 2006 में रुबीना ने मिस शिमला का ख़िताब जीता था.
मिस शिमला का ख़िताब जीतने के बाद रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने साल 2008 में चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट की भी विनर रहीं.
यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आईएएस अफसर बन देश की सेवा करना चाहती थीं और उसके लिए तैयारी भी कर रही थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
आईएएस तैयारी के दौरान रुबीना दिलैक चंडीगढ़ में ऑडिशन देने गई थी. इसी ऑडिशन ने उनकी राह बदल दी. इस ऑडिशन में रुबीना सेलेक्ट हो गई थीं, जहां से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के शव पर मिले चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दर्ज की गई हत्या की FIR
रुबीना दिलैक को अपनी पहचान सीरियल ‘छोटी बहु’ से मिली. इस सीरियल के चलते वो घर-घर में छा गईं. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में ‘सास बिना ससुराल’ में भी काम किया, लेकिन ये उतना सफल नहीं हुआ.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अर्ध में रुबीना के साथ राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: