इशिता विश्वकर्मा के सिर सजा सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का ताज, कैश प्राइज के साथ मिला ये शानदार गिफ्ट

इनाम के तौर पर इशिता को ट्रोफी के साथ-साथ 5 लाख रुपये कैश प्राइज और एक शानदार हुंडाई सैंट्रो कार मिली थी। वहीं, शो के फसर्ट रनर अप तन्मय चतुर्वेदी को 3 लाख और सेकेंड रनरअप सोनू गिल को 2 लाख रुपए कैश प्राइज में मिले थे।

सा रे गा मा पा की विनर बनी इश‍िता व‍िश्वकर्मा

जी टीवी के सबसे फेमस सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा का कल यानी रविवार को ग्रैंड फिनाले था। ग्रैंड फिलाने में इशिता विश्वकर्मा ने शो का खिताब जीता। शो के बाकी कंटेस्टेंट को हराकर इश्तिा को ये खिताब हासिल हुआ है। इशिता के साथ असलम अब्दुल माजिद,एश्वर्या पंडित, साहिल सोलंकी, सोनी गिल और तन्मय चतुर्वेद भी ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे। ग्रैंड फिनाले की रात सुरों की महफिल सजी थी।

इनाम के तौर पर इशिता को ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख रुपये कैश प्राइज और एक शानदार हुंडाई सैंट्रो कार मिली थी। वहीं, शो के फसर्ट रनर अप तन्मय चतुर्वेदी को 3 लाख और सेकेंड रनरअप सोनू गिल को 2 लाख रुपए कैश प्राइज में मिले थे। ग्रैंड फिनाले के अंदर सुनिधि चौहान, शेखर, शान, वाजिद, साजिद के साथ कई सिंगर्स ने अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। इतना ही नहीं सिद्धार्थ सागर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने में पीछे नहीं रहें। वहीं, ग्रैंड फिनाले को और भी खास बनाने का काम फिल्म मणिकर्णिका की एक्ट्रेस कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे पहुंचे थे। दोनों शो पर अपनी फिल्म मर्णिकर्णिका के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

शो में अंकिता लोखंडे का जलवा

ग्रैंड फिनाले के अंदर अंकिता लोखंडे ने पावरपैक परफॉर्मेंस दी, जिससे शो में चार चांद लग गए। इस शो को होस्ट करने का काम आदित्य नारायण ने किया, तो वहीं, शेखर रवजियानी, रिचा शर्मा और वाजिद खान इस सीजन के जज बनकर दर्शकों के बीच आएं थे। आपको बताते चलें कि इस शो के सेकेंड रनर अप तन्मय 2008 में लिटिल चैम्प के भी रनर अप रह चुके हैं। सेकेंड रनर अप का खिताब जीतने के लिए जब तन्मय अपने घर लखनऊ वापस आए तो लोगों ने उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। अपने इस खिताब के लिए तन्मय ने अपने परिवार और गुरुजनों का शुक्रियाद  किया।

यहां देखिए ग्रैंड फिनाले की कुछ तस्वीरें

यहां देखिए कितना शानदार परफॉर्मेंस से सजी शाम

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।