महिलाओं के लिए खुले सबरीमाला मंदिर के कपाट, सुधा चंद्रन का डांस वीडियो वायरल

केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट महिलाओं के लिए खुले गए है...

सुप्रीम कोर्ट ने केरल में चली आ रही सबसे पुरानी परंपरा को गलत करार देते हुए 10  से 50 साल की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में एंट्री पर लगे बैन को पूरी तरह से हटा दिया है। इसी के चलते बुधवार से केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट महिलाओं के लिए खुले गए है। लेकिन यह बात मंदिर से जुड़े कुछ लोग और स्वामी अयप्पा को रास आती हुई नजर नहीं आ रही है। इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन इतना बड़ गया है कि श्रद्धालु के साथ – साथ 10 पत्रकारों और 15 पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने महिलाओं और भक्तों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की हिंसा न होने की बात कहीं है।

इसी बीच फेमस टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह सबरीमाला मंदिर की सीढ़ियों के सामने नाचती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसी वीडियो को लेकर अब विवाद भी काफी बढ़ चुका है। इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने सफाई देते हुए बताया कि वह उनकी एक पुरानी मूवी से जुड़ा हुआ वीडियो है जो की 1986 में आई थी।  मूवी का नाम नामबिनार केडुवथिल्लाई है। इस वीडियो में उनके साथ जयश्री, अनु मनोरमा और बाकी एक्ट्रेस भी दिखाई दे रही है।

देखें सुधा चंद्रन की तस्वीर …

इस फिल्म के कुछ ही सीन्स मंदिर के एंट्री गेट के पास शूट किए गए थे लेकिन मंदिर के अंदर का एक भी सीन वीडियो या फिल्म में नहीं लिया गया है। इसके साथ ही सुधा चंद्रन ने बताया कि वह खुद भगवान अयप्पा के दर्शन करना चाहती है लेकिन वह इसके चलते किसी भी परंपरा  या दस्तूर के खिलाफ नहीं जा सकती है। वैसे देखा जाए तो सबरीमाला मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है।

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।