Sacred Games 2: क्या सैफ अली खान-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वजह से टली रिलीज डेट? जानिए पूरा मामला

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games 2) का दूसरा सीजन जल्द ही लोगों के बीच आने वाला है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसके रिलीज डेट टलने के पीछे की वजह एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी हैं।

सेक्रेड गेम्स की रिलीज डेट को लेकर बवाल (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

नेटफ्लिक्स  (Netflix) की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक सेक्रेड गेम्स (Sacred Games 2) का दूसरी सीजन जल्द ही लोगों के बीच आने वाला है। कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके रिलीजिंग डेट अबतक अनाउंस न होने की वजह एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और  नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) का बिजी शेड्यूल है। दोनों स्टार्स अपने-अपने कामों में बिजी है, जिसके चलते इस वेब सीरीज को लोगों के बीच लाने में देरी हो रही है। इस बारे में जब सैफ अली खान से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को मनाने से साफ इनकार कर दिया।

एक टैब्लॉयड ने इस बात की जानकारी खबर दी थी कि सैफ अली खान (Sacred Games 2 Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बिजी शेड्यूल के चलते सेक्रेड गेम्स 2 को लाने में देरी हुई है। एक सूत्र ने टैब्लॉयड के हवाले से कहा, “शो के लीड एक्टर अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। सैफ अपने होम प्रोडक्शन  की फिल्म जवानी जानमैन की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं। वहीं, नवाज़ अपने भाई के निर्देशन वाली फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ को लेकर काम कर रहे हैं।

इस पूरे मामले में जब एक्टर सैफ अली खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल सच है कि मैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों ही इस वक्त दूसरे प्रोजेक्ट्स में ब‍िजी हैं, लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि हम अपने वर्क कमिटमेंट को भूल जाएं। हम ब‍िजी जरूर हैं लेकिन हमने अपने कमिटमेंट को पूरा किया है।’, वहीं, इस बार सेक्रेड गेम्स में एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले हैं।

सेक्रेड गेम्स 3 के ऑडिशन के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर ने कुछ ऐसे किया लोगों को अलर्ट

यहां देखिए सैफ अली खान और तैमूर की क्यूट बॉन्डिंग

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।