नेटफ्लिक्स (Netflix) की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ (Sacred Games 2) के दूसरे सीजन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। सेक्रेड गेम्स को 15 अगस्त को रिलीज़ किया गया था। इंटरनेट पर दस्तक देते ही इस शो के सीन्स, डायलॉग्स और साथ ही इसके किरदारों को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स देखने को मिल थे। वहीं एक बार फिर ये सिलसिला शुरू हो गया है। जी हां, अपनी रिलीज़ के करीब एक हफ्ते बाद एक बार फिर इस ऑरीजिनल वेब सीरीज़ लोगों को हंसा-हंसाकर पागल कर दिया है।
सैफ अली खान-नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत ये वेब सीरीज दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाई है। जिसके कारण इस सीरीज को बार-बार सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत झेलनी पड़ रही हैं। हाल ही में एक बार फिर इस वेब सीरीज के एक डायलॉग ने लोगों को लोट-पोट कर दिया है। यदि आपने ये सीरीज देखी होगी तो आपको याद होगा कि इसके दूसरे एपिसोड सिदूरी में नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) का किरदार गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde) बंटी (Bunty) को कॉल करता है और उसे अपने जीवित होने की सूचना देता है। इसी दौरान बंटी गणेश को वापस मुंबई आकर गैंग संभालने को कहता है और साथ ही बताता है कि उसके बिना उन्हें काली चाय में पारले-जी डूबाकर खाना पड़ रहा है।
सीजन 2 के इस मजेदार सीन को देखने के बाद बिस्किट की फेमस कंपनी पारले-जी भी खुद को रोक नहीं पाई और उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा, “पारले-जी को हर कलाकार के शुरुआती संघर्ष का हिस्सा होने पर गर्व है। हर जीनियस के लिए #SacredBiscuit। #SacredGames”
Parle-G is proud to be part of every artist’s initial struggle. #SacredBiscuit for every genius. #SacredGames pic.twitter.com/1ljkWQWFkv
— Parle-G (@officialparleg) August 20, 2019
इस ट्वीट के सामने आने के बाद नेटफ्लिक्स भी कहां चुप बैठने वाला था। उसने भी अपने ट्वीटर हैंडल से पारले जी को टैग करते हुए एक मजेदार मीम शेयर किया।
Season 1:
0 mentions of Parle-G.
0 hit songs written by Bunty.Season 2:
1 mention of Parle-G.
Bunty becomes a world-famous producer, casino owner and lyricist.Coincidence? We think not. https://t.co/VJKyOBu8Bt
— Netflix India (@NetflixIndia) August 21, 2019
वहीं नेटफ्लिक्स-पारले जी के मजेदार मीम वायरल होने के बाद ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने वाली कम्पनी स्विगी भी इस लिस्ट में शामिल हो गई। उसने बिस्कुट के साथ कुछ चाय भेजने को लेकर मजेदार ट्वीट किया। वहीं इसके जवाब में नेटफ्लिक्स ने महीने के अंत में काली चाय भेजने का प्रस्ताव रखा।
It's the end of the month. Please send Kaali chai.
— Netflix India (@NetflixIndia) August 21, 2019
End of month hua toh kya hua? Apun ke pass bade discounts hai. Doodhwali chai ka balidaan nahin dena hoga.
— Swiggy (@swiggy_in) August 21, 2019
सोशल मीडिया पर इस डायलॉग को लेकर कई सारे मीम्स शेयर किए गए और नेटफ्लिक्स ने भी इसमें अपना योगदान देकर इसे और मजेदार बना दिया। आइए नजर डालते हैं बाकि ट्वीट्स पर
— Ad Parody (@Ad_Parody) August 21, 2019
You planned it, I KNOW YOU PLANNED IT
— definitely HUMAN (@NOT_A__FISH) August 21, 2019
— vishwas ❞ (@vishwaskverma) August 21, 2019
ये भी पढ़ें: स्ट्रीम होते ही सोशल मीडिया पर छाया सेक्रेड गेम्स का खुमार, वायरल हो रहे हैं ये मजेदार Meme
सेक्रेड गेम्स 2 में कैसे की गई पंकज त्रिपाठी के किरदार के लिए खास तैयारी…