सैफ अली खान ने बताई टीवी पर अपने डेब्यू करने की वजह, इतना खास होगा उनका सीरियल

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की विनर दीपिका ककर (Dipika Kakar) के शो से टीवी पर अपना डेब्यू कर रहे हैं, उन्हीं से जानिए आखिर उन्होंने टीवी डेब्यू के लिए इस सीरियल को क्यों चुना?

सैफ अली खान (हिंदीरश)

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की विनर दीपिका ककर (Dipika Kakar) जल्द ही टीवी पर वापसी कर रही हैं| खास बात ये है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही टीवी पर इस शो से अपना डेब्यू कर रहे हैं| जी हाँ! बिल्कुल सही पढ़ा आपने| हाल में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने शो को लेकर कई बातें की| शेफ एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan News) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कहा कि वह इस तरह के यूनिक कॉन्सेप्ट वाले शो को इंट्रोड्यूस करने के लिए बहुत ही खुश हैं। सैफ अली खान ने कहा, “आज की तेज-तर्रार जिंदगी में डिनर डेट तक करना भी मुश्किल हो जाता है। मेरे लिए शो के साथ जुड़ने की अहम वजह यह है कि मैं तुरंत किरदारों के साथ जुड़ा हुआ महसूस करता हूँ| सैफ अली खान ने कहा,” सिर्फ काम से जुड़ा होना भी अच्छी बात नहीं है| आपको अपने लव्ड वंस के लिए समय निकालने की जरूरत है और ऐसे ही लाइफ ब्यूटीफुल बनती है| आपको बता दें कि इस साल न केवल सैफ अली खान बल्कि करीना कपूर खान भी टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं| करीना (Kareena Kapoor Khan) डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) नाम के रियलिटी शो को जज करने के लिए तैयार हैं। क्या आप इन बॉलीवुड एक्टर्स को टीवी पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये|

कहां हम कहां तुम में दीपिका ककर (Dipika Kakar Instagram) के साथ करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) और रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) लीड रोल में नज़र आने वाले हैं| इस शो में पति और प्रेमी के बीच की कहानी एक लड़की के नज़रिये से दिखाया जाएगा| इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है| हाल में ही संदीप सिकंद ने ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका (Divyanka Tripathi Dahiya) और दीपिका ककर के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसे देखकर ये अंदाज़ा लगाया गया कि दिव्यांका इस शो में कैमियो करती हुई नज़र आने वाली हैं|

 

यहां देखिये ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।