Sajna Hai Mujhe: अंजलि अरोड़ा के गाने ‘सजना है मुझे’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, मिलियन पार पहुंचे व्यूज!

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का नया गाना 'सजना है मुझे' (Sajna Hai Mujhe) इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. इस गाने में अंजलि (Anjali Arora) फुल रेड कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं.

Anjali Arora Song Sajna Hai Mujhe: कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो ‘लॉक अप’ में कंटेस्टेंट रह चुकीं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अपने ‘कच्चा बादाम’ डांस वीडियो से फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मेरे ख्यालों की मल्लिका 2.0’ (Mere Khayalon Ki Malika) को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थीं. इस गाने में उनके साथ बिग बॉस-15 में नजर आ चुके एक्टर उमर रियाज (Umar Riaz) नजर आये थे. वहीं अब अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का नया गाना इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. इस गाने में अंजलि फुल रेड कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं.

रिलीज हुआ गाना :

बता दें, सारेगामा यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का नया गाना ‘सजना है मुझे’ (Sajna Hai Mujhe) रिलीज हो गया है. ये गाना मूल रूप से आशा भोसले द्वारा गाया गया और क्लासिकल सौदागर (1973) में चित्रित किया गया, इस गाने को गौरव दासगुप्ता ने मॉडर्न ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट किया है. इस म्यूजिक वीडियो में अंजलि अरोड़ा के लुक की बात करें तो वो रेड कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) गहनों से सजी और लाल रंग की बेहद खूबसूरत लग रही हैं . 06 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुए इस गाने को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और सुना हैं.

यह भी पढ़ें: Hindutva Twitter Review: दर्शकों के बीच ‘हिंदुत्व’ का चला जादू, लोगों ने कहा- ‘ये कोई बॉलीवुड ड्रामा नहीं’

सजना का किया इंतजार :

सारेगामा यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस इस गाने ‘सजना है मुझे’ (Sajna Hai Mujhe) को श्रुति राणे ने अपनी खूबसूरत आवाज से गाया है. इस गाने में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अपनी दिलकश अदाओं के साथ बन ठन कर इठलाती-बलखाती नजर आ रही हैं. पूरी तरह तैयार होकर अंजलि अपने सजना का इंतजार करती है. आपको बता दें, अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की है.

यह भी पढ़ें: जन्म के बाद अस्पताल में पंजाबी बच्चे से बदल गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढा एक्ट्रेस की मां ने

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.