सिर्फ एकता कपूर नहीं, उनके बेटे के साथ भी है साक्षी तंवर की लाजवाब बॉन्डिंग, दिया ये प्यारा सा गिफ्ट

साक्षी तंवर को एकता कपूर के ही सीरियल 'कहानी घर घर की' से छोटे पर्दे पर पहचान मिली थी। तबसे इन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। हाल ही में साक्षी ने एकता के बेटे रवि को ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देखकर आप भी 'हाउ स्वीट' कहे बिना नहीं रह पाएंगे।

साक्षी तंवर (फोटो:इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस साक्षी तंवर और एकता कपूर का पुराना और गहरा रिश्ता है। एकता कपूर के ही सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से साक्षी को घर-घर में पहचान मिली थी। इस सफलता के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और काफी कामयाबी पाई। आज ये एक्ट्रेस सिर्फ टीवी नहीं, बल्कि ‘दंगल’ और ‘मोहल्ला अस्सी’ जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।

फिल्मी करियर के बाद भी ये एकता कपूर के टीवी शो और वेब सीरिज में नजर आते रहती हैं। ये दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही साक्षी तंवर ने एकता कपूर के बेटे रवि को एक प्यारा सा गिफ्ट दिया। इस गिफ्ट की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जो कि काफी क्यूट है। उनका ये गिफ्ट देखकर आपका दिन बन जाएगा।

साक्षी तंवर ने रवि को क्या दिया है गिफ्ट
साक्षी तंवर ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें उनके हाथ में एक छोटी सी ब्लू टी-शर्ट है। इस टी-शर्ट पर ‘द मेन ऑफ मॉम्स ड्रीम’ लिखा हुआ है। एकता कपूर ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके कैप्शन में ”टू मेंटल मॉम’ लिखा है। वाकई में इस क्यूट गिफ्ट की जितनी तारीफ की जाए कम है। लगता  है साक्षी का सिर्फ एकता नहीं, उनके बेटे के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग हो चुकी है।

साक्षी भी ले चुकी हैं एक बच्ची को गोद
इस एक्ट्रेस ने अभी कुछ वक्त पहले ही एक बच्ची को गोद लिया है जिसका नाम दित्या है। जब साक्षी ने उसे गोद लिया था तब एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी और साक्षी की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘बड़े अच्छे लगते है…ये साक्षी ये प्रिया ये पार्वती और (दित्या की) मां…आपको और आपकी प्रिसेंस को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।’ वाकई में उन दोनों की बॉन्डिंग काफी लाजवाब है।

वीडियो में देखिए टीवी जगत की खास खबरें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।