Bigg Boss 12 vs KBC 10: अमिताभ और सलमान में होगी TRP की ज़ोरदार टक्कर

सलमान खान का शो Bigg Boss 12 और अमिताभ बच्चन के शो KBC 10 में होगा कड़ा मुकाबला, शुरू होगी नई जंग

बिग बॉस 12 इस बार 16 सितंबर से शुरू होने वाला है और सलमान खान को नए थीम के साथ इस बार देखा जाएगा| वहीँ अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति भी टीवी पर शुरू हो चूका है और हर बार की तरह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है| अब ऐसे में जल्द ही टीवी पर सलमान खान और अमिताभ बच्चन के बीच जंग छिड़ने वाली है | अब सलमान खान का शो 9 बजे टीवी पर आएगा जिसके चलते सलमान खान के शो को ‘बिग बॉस’ को अमिताभ बच्चन के पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। दोनों ही शो की टाइमिंग सेम होगी ऐसे में आॅडियंस के सामने भी यह समस्या है कि वह आखिर किस शो को देखे और किसे मिस करे। ऐसे में आने वाले हफ्तों में ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि टीआरपी की जंग में कौन किस पर भारी पड़ता है।

बिग बॉस सीजन 12 शुरू होने से पहले ही इस शो ने सुर्ख़ियों में अपनी जगह बना ली है| इस शो से जुड़े कई गॉसिप दर्शकों को आये दिन पढ़ने और सुनने को मिलते है| अब हर बार की तरह इस बार भी इस शो की घोषणा हो गयी है| तभी से फैन्स ये जानना चाहते हैं कि आखि‍र इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिलने वाली है| यहाँ तक कि बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि बिग बॉस 12 को होस्ट करने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को कितने रुपये ऑफर किए गए हैं|

बता दें हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस होस्ट सलमान खान की फीस जानने के लिए लोग बहुत ही एक्साइटेड हैं| हाल में ही सलमान खान से शो लांच पर जब उनकी फीस के बारे में सवाल किया गया था तब उन्होंने फीस के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया| लेकिन वायकॉम के राज नायक ने इस सवाल पर ये कहकर इतना हिंट जरूर दिया कि सलमान खान की फीस में ‘नोटबंदी का असर पड़ा है’| बता दें ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सलमान की फीस में इस बार भी बढ़ गयी है और इस बार उन्हें हर हफ्ते 11 करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही जा रही है|

वहीँ अमिताभ बच्चन की बात की जाए तो उन्हें एक एपिसोड के 5 करोड़ दिए जा रहे हैं| और ये सिलसिला 12 हफ्ते तक चलेगा और कौन बनेगा करोड़पति का कुल 60 एपिसोड आएंगे|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)