डांस शो नच बलिये 9 जज करेंगे सलमान खान और कटरीना कैफ? जानिए पूरी डिटेल

ऐसी खबरें हैं कि द कपिल शर्मा शो के बाद सलमान खान अब नच बलिये को प्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन साथ ही साथ वो इस शो को जज भी करते हुए नज़र आएंगे!

सलमान खान और कटरीना कैफ (ट्विटर)

सलमान खान कई बार होस्ट के तौर पर नज़र आ चुके हैं| और अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सलमान खान नच बलिये को भी होस्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं| सलमान खान इंडियन टेलीविजन के सबसे एंटेरटेनिंग डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 9 को-प्रोड्यूसर करने की प्लानिंग कर सकते हैं| इस शो में ऑडिएंस को कई सेलिब्रिटी जोड़े एक साथ प्लेटफार्म देखने को मिलते हैं| हालाँकि सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान शो को जज भी करते नज़र आ सकते हैं| यही नहीं अगर सलमान खान ये शो जज करेंगे तो उनके साथ इस शो में कटरीना कैफ उनकी को जज होंगी|

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ हिट गाने ओ ओ जाने जाना को रीक्रिएट करने वाले थे| हालाँकि इसे अब पोस्टपोन कर दिया गया है| कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल रेमो डीसूज़ा और भूषण कुमार के प्रोडक्शन से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है| इस फिल्म का नाम टाइम टू डांस है। जिसके लिए सलमान खान और कैटरीना को ये गाना शूट करना था|

हालांकि, शूट को स्थगित करना पड़ा क्योंकि कैटरीना के पैरों में चोट लग गयी है| डीएनए के रिपोर्ट के अनुसार, शूट को लगभग तीन हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। एक बार जब कटरीना का घुटना ठीक हो जाएगा, तो वह रिहर्सल शुरू करेगी और परफॉर्म करेगी।

इसाबेल की पहली फिल्म टाइम टू डांस में सूरज पंचोली मुख्य भूमिका में होंगे और इस फिल्म को स्टैनली डी’कोस्टा डायरेक्ट करने वाले हैं|

डीएनए की एक दूसरी रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के खास हिस्सों की शूटिंग पहले ही लंदन में शूट किया जा चूका है| यह खासतौर पर एक डांस फिल्म होगी। सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के गाने ओ ओ जाने जाना, का रीमेक एक प्रमोशनल सांग होगा|

इस बीच, सलमान और कैटरीना की बात करें तो वो भारत फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान 6 अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे| इस फिल्म की शूटिंग माल्टा, अबू धाबी, दिल्ली और पंजाब में हो चुकी है|

यहां देखिये हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो-

 

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।