‘दस का दम’ में धमाकेदार एंट्री करेंगे शाहरुख़ और सलमान, करण-अर्जुन बन गाएंगे ‘प्यार का बंधन’

शाहरुख़ खान और सलमान खान की जुगलबंदी ऐसी है कि देखते ही रह जाएंगे, आज होगा दस का दम फिनाले में धमाका

शाहरुख़ खान और सलमान खान की जुगलबंदी ऐसी है कि देखते ही रह जाएंगे, आज होगा दस का दम फिनाले में धमाका

दस का दम का फिनाले आज और कल दिखाया जाएगा सलमान खान का ये शो भले ही टीआरपी की लिस्ट में निचे रहा हो लेकिन इस शो का फिनाले धमाकेदार होने वाला है| इस शो में सलमान खान के साथ तड़का लगाएंगे शाहरुख़ खान का जो इस शो के फाइनल एपिसोड में सलमान के और रानी मुखर्जी के साथ इस शो के आखिरी मेहमान होंगे| यही नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी ‘रिंकू भाभी’ के रूप में इस एपिसोड में अपनी मस्ती का तड़का लगाने वाले है| इस शो के आखिरी एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार्स को उनके ‘करण अर्जुन’ वाले दिनों को वापस के देखने को मिलने वाला है| बता दें फाइनल एपिसोड की शूटिंग की एक वीडियो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान का स्वागत करते हुए नज़र आ रहे है| यही नहीं बल्कि साथ में ‘ये बंधन तो… प्यार का बंधन है’ बजाया जाता हैं| शाहरुख ने एक गाड़ी पर एंट्री किया जिसे सलमान धक्का देते हुए नज़र आ रहे है|

ऐसे में शाहरुख़ खान ने मजाकिया अंदाज़ में कह दिया कि उन्होंने लाइफ में बहुत धक्के खाये हैं लेकिन ऐसा धक्का उन्होंने पहले कभी नहीं खाया है| यहाँ देखिये ये मज़ेदार वीडियो-

बता दें इस शो में बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने सलमान खान के पिता सलीम खान की जमकर तारीफ की| उनका कहना था कि वो अपने इस करियर के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान के कर्जदार हैं| दरअसल ये बात शाहरुख खान ने सलमान खान के शो ‘दस का दम 3’ के ग्रांड फिनाले पर कही| शाहरुख ने कहा, “एक स्ट्रगलर के तौर मैं जब पहली बार मुंबई आया था, उस वक्त मैं सलमान खान के यहां खाना खाता था जहां सलीम खान जी मेरा बहुत ख्याल रखते थे| यह इन्हीं लोगों के कारण है कि मैं ‘शाहरुख खान’ बन सका| मैं इस शो पर सिर्फ सलमान के कारण आया और हूं और वह मुझे जहां जाने को कहेंगे, मैं चला जाऊंगा| ” बता दें शाहरुख़ खान के साथ इस शो में रानी मुखर्जी भी रही|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।