Bigg Boss 13: कंटेस्टेंट की फिर से बैंड बजाते नजर आएंगे सलमान खान, एक्टर ने खुद दी शो को होस्ट करने की जानकारी

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के खत्म होते ही ऐसी खबरें सामने आने लग गई थी कि सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 13 (Bigg Booss 13) को होस्ट नहीं करेंगे। अब इन सभी बातों पर खुद एक्टर ने ब्रेक लगाया दिया है।

बिग बॉस 13 को होस्ट करेंगे सलमान खान ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बिग बॉस (Bigg Boss) का कोई भी सीजन जैसे ही खत्म होता है, उसके कुछ महीने बाद से ही उसके अगले सीजन को लेकर चर्चाएं शुरु हो जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सीजन 12 के खत्म होते ही बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) को लेकर चर्चाएं जोर पर हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई हैं जोकि इस शो के फैंस को खुश कर देगी। पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस का आने वाला सीजन एक्टर सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने वाले हैं। जी हां, खुद एक्टर ने इस बात की पुष्टि की है।

बिग बॉस 12 के खत्म होते ही ऐसी खबरें सामने आने लग गई थी कि सलमान खान (Salman Khan Movies) आने वाले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। वहीं, हाल ही में इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए सलमान खान ने बताया है कि वो बिग बॉस 13 (Bigg Boss Season 13) को होस्ट करने जा रहे हैं। एक्टर सलमान खान ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो बिग बॉस के आने वाले सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं। अपनी बात में एक्टर सलमान ने कहा,’ काश ये सच होता, लेकिन में ऐसा करने जा रहा हूं।’

वहीं, जब शो के फॉर्मेट और उसे एंजॉय करने के बारे में सलमान खान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोगों को घर में कैद होता देखने में उन्हें कोई मजा नहीं आता, लेकिन उन्हें इस शो से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सलमान खान ने अपनी बात रखते हुए कहा,’ एंडेमोल और कलर्स शो के लिए लोगों को अलग-अलग जगहों से लेकर आते हैं और उन्हें घर में कैद करके रखते हैं। ऐसा करने में उन्हें मजा आता है, जिनसे बाद में फिर मुझे निपटना पड़ता है। कभी-कभी मुझे इसमें मजा आता है और कभी-कभी बिल्कुल नहीं, लेकिन मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’

यहां देखिए सलमान खान से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।