Bigg Boss 12 की कमाई से सलमान ने बिग बी को पछाड़ा, KBC 10 को यूं देंगे टक्कर

Bigg Boss 12 की कमाई से सलमान ने बिग बी को पछाड़ा, इतने करोड़ का अंतर

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है, वहीं बिग बॉस 12 रविवार 16 सितम्बर से कलर्स पर रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। सेलेब्रिटी रियलिटी शो में अक्सर जमकर फाइट होती है जिसे देखने में दर्शकों को खूब मजा आता है, अभी तक चर्चा दोनों शो के टीआरपी को लेकर थी, लेकिन अब इन दोनों एक्टर की फीस को लेकर बाजार गरमाया हुआ है।

शो में अमिताभ बच्चन और सलमान खान दोनों ही मेकर्स से करोड़ों फीस ले रहे हैं, लेकिन कमाई के मामले में सलमान खान ने बिग बी को मात दे दी है। सूत्रों के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति-10 के हॉस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को एक एपिसोड के लगभग 5 करोड़ रु. दिए जा रहे हैं। वहीं सलमान अपने शो के एक एपिसोड के लिए 14 करोड़ फीस के तौर पर मेकर्स से ले रहे हैं।

वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन की शुरुआत भले ही धमाकेदार रही हो, लेकिन टीआरपी को लेकर अब बीग बी से सलमान की सीधे टक्कर होगी। दरअसल, बिग बॉस ने अपने प्राइम टाइम पर वापसी कर ली है, ये शो अब 10 बजे न टेलीकास्ट होकर रात को 9 बजे होगा।

अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी पर रात 9 बजे से 10 तक ही टेलीकास्ट होता है।
वहीं बिग बॉस 12 रविवार 17 सितम्बर से कलर्स पर रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। अब अगर दो बड़े शो एक साथ समय पर आएंगे तो इनके बीच टीआरपी की तुलना किया जाना लाजमी है।

ऐसे में इस बार टीआरपी के रेस में सलमान खान और अमिताभ बच्चन का सीधा मुकाबला होगा। जानकारी के मुताबिक BARC की ताजा रेटिंग के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति सातवे नंबर पर है। अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने लास्ट सीजन के दौरान टीआरपी चार्ट में नंबर 01 की पायदान पर था।

Written By- Kavita Singh

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.