Bigg Boss 16 Salman Khan Fees: बिग बॉस एक ऐसा शो जो लोगों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है. हर सीजन की तरह इस बार का सीजन भी काफी खास होने वाला है. वहीं बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द आने वाला है. जहां एक तरफ इस बार का शो हटके होने वाला है वहीं दूसरी तरफ सलमान खान इस बार कंटेस्टेंट्स की वाट लगाने शनिवार और रविवार नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को आने वाले हैं. वहीं देखा जाए तो सलमान खान कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं और लोगों को उनका अंदाज खूब भाता है. इसके साथ ही सलमान अपनी फीस को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहे. ऐसी खबरें थी कि सलमान बिग बॉस 16 होस्ट करने के लिए मोटी रकम लेने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लिए भाईजान ने फीस में इजाफा कर दिया है और वो इस बार पूरे सीजन के लिए 1000 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. इसके बाद खबर आई कि 100 करोड़ रुपये सलमान खान को मिल रहे हैं. अब एक्टर और शो के होस्ट ने खुद ही इन सब बातों पर रिएक्ट किया है और चुप्पी तोड़ते हुए असली बात बता दी है. यह भी पढ़े: Bigg Boss 16: शो शुरू होने से पहले सलमान खान ने दी कंटेस्टेंट को कड़ी चेतावनी, कहा- ‘हद में रहना वरना…’
सलमान खान ने फीस को लेकर कही ये बात
बिग बॉस 16 को लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुईं जहां शो को लेकर सलमान खान ने कई राज से पर्दा उठाया. वहीं इस दौरान जब सलमान से उनकी फीस को लेकर आ रही खबरों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कह डाला कि उन्हें 100 करोड़ रुपये नहीं मिल सकते. अगर मिलते तो वो काम क्यों करते. उन्होंने अपनी फीस से जुड़े सवाल पर कहा, ‘ये सब गलत खबरें हैं. अगर मुझे इतने पैसे मिलें, तो मैं लाइफ में कभी काम न करूं. हालांकि, लाइफ में एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब मुझे इतने पैसे मिलेंगे. इसके अलावा अगर मुझे इतने पैसे मिले तो मेरे इतने खर्चे हैं, जैसे वकीलों का खर्चा, जिनकी मुझे वाकई में जरूरत पड़ जाती है’. यह भी पढ़े: HBD Ranbir Kapoor: बीफ है पसंद, गर्लफ्रेंड संग धोखा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग पी सिगरेट, विवादों से है रिश्ता
इसके बाद सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मीडिया खबरें छापता है, इनकम टैक्स वाले भी देखते हैं भाई. उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस की फीस 1000 करोड़ रुपए का एक चौथाई भी नहीं है. इन रिपोर्ट्स को इनकम टैक्स और ED वाले भी पढ़ते हैं और चेक करने के लिए घर आ जाते हैं. फिर उन्हें सच्चाई का पता चलता है कि मेरे पास क्या है’. वहीं शो छोड़ने के सवाल पर सलमान आगे कहते हैं कि ‘मैं इरिटेट हो जाता हूं तो बोल देता हूं कि मैं शो छोड़ रहा हूं या छोड़ दूंगा, लेकिन फिर ऐसा नहीं होता. ये लोग मना लेते हैं. इनके पास और ऑप्शन भी क्या है’.
1 अक्टूबर से शुरू हो रहा शो
बता दें बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जिसे हर सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. 3 कंटेस्टेंट के चेहरे रिवील कर दिए गए हैं. अब्दू रोजिक, गौतम विज के अलावा ‘इमली’ फेम टीवी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) की शो में एंट्री पक्की हो गई है.
यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: