सलमान खान अब छोटे पर्दे पर दिखाएंगे अपना दम, गामा पहलवान की लाइफ पर बनाएंगे टीवी सीरियल

सलमान खान गामा पहलवान के जीवन पर आधारित सीरियल को प्रोड्यूस करेंगे। इस सीरियल में सोहेल खान गामा पहलवान का किरदार निभाएंगे। गामा पहलवान के भाई का किरदार मोहम्मद नाजिम निभाएंगे। शो अप्रैल में लॉन्च होगा।

सलमान खान एक विज्ञापन का प्रचार करने के दौरान। (साभारः सलमान खान इंस्टाग्राम)

सीरियल ‘द कपिल शर्मा’ की सफलता के बाद सलमान खान अब छोटे पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं। वह अप्रैल में रेसलर गामा पहलवान के जीवन पर आधारित सीरियल को लेकर आ रहे हैं। सलमान खान इस सीरियल को प्रोड्यूस करेंगे। इस फिक्शन शो के लेखक और डायरेक्टर पुनीत इस्सर हैं। सलमान खान के भाई सोहेल खान इसमें गामा पहलवान का रोल निभाएंगे।

टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम इसमें सोहेल खान के साथ गामा पहलवान के भाई इमाम बक्श का किरदार निभाएंगे। इस फिक्शन शो को पंजाब और लंदन में शूट किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि बिना नाम वाले इस फिक्शन शो को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा जिसकी वजह से अप्रैल में शूटिंग स्टार्ट हो जाएगी और ऑन एयर होने के लिए कुछ एपिसोड तब तक रेडी हो जाएंगे।

पहले फिल्म बनाने का आइडिया

शो को पहले एक फिल्म के तौर पर प्लान किया गया था। इस फिल्म पर काम करने का आइडिया पिछले दो साल से चल रहा था और इसमें समय-समय पर बदलाव किए गए और फाइनली सलमान खान ने इस पर सीरियल बनाने की योजना बनाई। आप लोगों ने पहलवानी की दुनिया में गामा पहलवान का नाम सुना होगा लेकिन सलमान खान अब इसे लोगों के सामने लेकर आएंगे।

10 साल की उम्र में ही कुश्ती कौशल से लोग प्रभावित

यह सीरियल गुलाम मोहम्मद यानि ग्रेट गामा पहलवान के जीवन पर आधारित होगा। गामा पहलवान का जन्म पंजाब में हुआ। वह 1988 में जब मात्र 10 साल के थे तो जोधपुर में एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसमें उनकी कुश्ती की कला एक्सरसाइज से लोग काफी प्रभावित हुए थे। वह भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए।

लाहौर में हुआ निधन

गामा पहलवान को भारतीय विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप से सम्मानित किया गया। 50 साल से अधिक के करियर में उनकी कभी हार नहीं हुई। गामा पहलवान को दुनिया के महानतम पहलवानों में से एक माना जाता है। उनका निधन 23 मई 1960 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

 

यहां देखिए सलमान खान की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।