Bigg Boss 13: सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रहा है बिग बॉस 13

छोटे पर्दे का रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। सलमान खान ही 'बिग बॉस 13' (Salman Khan Bigg Boss 13) के होस्ट होंगे।

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 13: सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रहा है बिग बॉस 13
सलमान खान ही 'बिग बॉस 13' को होस्ट करेंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

छोटे पर्दे का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) काफी पसंद किया जाता है। टीआरपी के मामले में यह शो कई सुपरहिट सीरियल्स को भी मात देता है। फिलहाल हम सलमान खान और ‘बिग बॉस’ के फैंस के लिए एक धमाकेदार खुशखबरी लेकर आए हैं। ‘बिग बॉस 13’ (Salman Khan Bigg Boss 13) के शुरू होने की तारीख का पता चल गया है। इस साल यह शो 29 सितंबर से शुरू होगा।

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि शो मेकर्स ने टीम के साथ ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13 Starting Date) की तारीखों को लेकर चर्चा की थी। हर साल यह शो सितंबर-अक्टूबर में ही शुरू होता है। इस साल इस शो को 29 सितंबर से शुरू किया जाएगा। ‘बिग बॉस 13’ करीब 15 हफ्तों तक चलेगा और उम्मीद है कि 12 जनवरी, 2020 को शो का ग्रांड फिनाले होगा।

ऐसी भी खबरें हैं कि मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया है। बिग बॉस 13 में कोई भी कॉमन शख्स घर का सदस्य नहीं होगा। घर के सदस्य सेलिब्रिटीज़ ही होंगे। टीआरपी को देखते हुए ही घर में किसी कॉमनमैन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। बताया जा रहा है कि शो के पिछले तीन सीजन की टीआरपी को देखते हुए ऐसा फैसला किया गया है। गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में ‘बिग बॉस’ के घर की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

गौरतलब है कि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सलमान खान के साथ ‘वीर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जरीन खान इस शो की कंटेस्टेंट होंगी। इस समय शो मेकर्स कई सेलेब्स से बातचीत कर रहे हैं और शो को लेकर उनकी डेट्स फाइनल कर रहे हैं।

बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने की सरकार से अजीबोगरीब मांग

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ ये खास वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply