सोनी टीवी ने बड़े ही धूम-धाम के साथ साथ सुपरस्टार सलमान खान का शो ‘दस का दम’ दोबारा शुरू किया था| हालाँकि ये शो सलमान खान के दुसरे शो बिग बोस की तुलना में बहुत ही पीछे है| तभी तो पहले हफ्ते में ये शो टॉप 20 में भी शामिल नहीं हो पाया वहीँ दुसरे हफ्ते की बात करें तो ये टॉप 20 में बड़ी मुश्किल से जगह बना पाया| सोनी चैनल ने सी शो पर बहुत ही इन्वेस्ट भी किया है लेकिन लगता है कि ‘दस का दम’ में कोई दम नहीं है| इस शो ने अबतक कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दी है साथ ही साथ टीआरपी रेटिंग्स से भी ये शो बाहर है| गौतरलब है कि सलमान खान का ये शो सोमवार और मंगलवार रात 8.30 से 10 बजे तक ऑनएयर होता है। हालाँकि अब जब इस शो को कोई टीआरपी नहीं मिल रही तो मेकर्स ने अब शो का टाइम घटाकर सिर्फ 1 घंटे का कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो ये शो अब रात 8.30 से सिर्फ 9.30 तक ही टेलीकास्ट होगा।
शुरुआत से सलमान खान ही दस का दम के होस्ट के तौर पर नजर आए हैं। इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान तगड़ी रकम भी ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के 26 एपिसोड की शूटिंग के लिए सलमान खान को कुल 78 करोड़ रुपये मिलेंगे। बताजा जा रहा है शो के आयोजक पहले उनकी फीस को लेकर सहज नहीं थे लेकिन पिछले साल ही दोनों पार्टीज ने सलमान की फीस सेटेल की जिसके बाद से शो को फिर से लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। बता दे कि, दो सीजन होस्ट कर चुके सलमान खान इस शो का तीसरा सीजन काफी समय से करना चाह रहे थे लेकिन उनकी फीस को लेकर निर्माताओं से बात बन नहीं रही थी।
वहीं टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के लिए दर्शकों में अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। बिग बॉस के हर सीजन में कुछ न कुछ ऐसा होता जिसके कारण दर्शक इस रिएलिटी शो से खुद को कनेक्ट कर पाते है। इसके 12वें सीजन के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। ‘बिग बॉस’ के होस्ट के नाम सामने आते ही एक ही सलमान खान का नाम सामने आता है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सलमान अकेले इसे होस्ट नहीं करेंगे। खबरे है कि, सलमान खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी नजर आएँगी। हालाँकि, इस बात की अभीतक आधिकारित पुष्टि नहीं हुई है|
वैसे आपके हिसाब से सलमान खान के इस नए शो दस का दम में कितना दम है?