सोनी टीवी पर चल रहे सलमान खान के शो ‘दस का दम’ सीजन 3 में इस बार कई सारे बदलाव देखने को मिले| कई बार शो की टाइमिंग को बदला जा चूका है और अब ऐसी ख़बर है कि एक बार फिर मेकर्स ने शो से जुड़ा एक बदलाव किया है| बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का यह शो जबसे ऑन एयर हुआ है तबसे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया| अब टीआरपी रेंटिग्स में दस का दम 3 के लगातार फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स भी परेशान है| बता दें सोनी टीवी ने शुरुआत में ‘दस का दम’ सीजन 3 को 1 घंटा 30 मिनट ऑनएयर करना शुरू किया था| लेकिन जब टीआरपी रेंटिंग्स में नंबर नहीं मिले तो इसकी टाइमिंग को घटाकर सिर्फ 1 घंटे कर दिया गया लेकिन अब जब इससे भी शो को कोई फायदा नहीं हुआ तो अब ये हसो बंद होने की बात की जा रही है| लेकिन इस शो के फैंस के लिए एक राहत की बात ये है कि अभी दस का दम के कुछ एपिसोड की शूटिंग होने वाली है| लेकिन अब मेकर्स ने इसकी टाइमिंग को दोबारा बदल दिया है| अब ये शो 28 जुलाई से शनिवार और रविवार को रात 9 : 30 बजे टेलीकास्ट होगा|
शुरुआत से सलमान खान ही दस का दम के होस्ट के तौर पर नजर आए हैं। इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान तगड़ी रकम भी ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के 26 एपिसोड की शूटिंग के लिए सलमान खान को कुल 78 करोड़ रुपये मिलेंगे। बताजा जा रहा है शो के आयोजक पहले उनकी फीस को लेकर सहज नहीं थे लेकिन पिछले साल ही दोनों पार्टीज ने सलमान की फीस सेटेल की जिसके बाद से शो को फिर से लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। बता दे कि, दो सीजन होस्ट कर चुके सलमान खान इस शो का तीसरा सीजन काफी समय से करना चाह रहे थे लेकिन उनकी फीस को लेकर निर्माताओं से बात बन नहीं रही थी।
खैर, आपको ये शो कैसा लगता है? नीचे कमेंट्स में बताइए|