Sanjivani 2 Teaser: सुरभि चंदना-निमित खन्ना का सीरियल में ऐसा है किरदार, अपने रोल में ऐसे नजर आएं मोहनीश बहल

अब सभी का इंतजार खत्म हो चुका है। संजीवनी 2 ( Sanjivani 2) सीरियल का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही जानिए किस दिन ऑन एयर होगा ये सीरियल।

संजीवनी 2 का पहला टीजर हुआ रिलीज (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और निमित खन्ना (Namit Khanna) के सीरियल संजीवनी 2 (Sanjivani 2) के लिए उनके फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बनाई है। अब इस सीरियल को देखने के लिए उनके फैंस को ज्यादा इतंजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि सुरभि चंदना का ये सीरियल 12 अगस्त को ऑन एयर (On Air) होने जा रहा है। इसके साथ ही आज यानी शुक्रवार के दिन सीरियल का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हम सभी सुरभि को एक जिम्मेदार डॉक्टर के किरदार में देख सकते हैं।

एक सोर्स ने इस बात की जानकार दी है कि नच बलिए 9 के लॉन्च किए जाने के बाद। चैनल संजीवनी 2 को लोगों के सामने 12 अगस्त को लाने वाला है। यह सीरियल शाम 7: 30 बजे दिखाया जाएगा, जोकि गुल खान के सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की जगह लेगा। इसके साथ ही सीरियल का जो टीजर( Sanjivani 2 First Teaser) रिलीज किया गया है, जिसमें मोहनीश बहल के साथ निमित खन्ना, सुरभि चंदना और गुरदीप कोहली डॉक्टर मुस्कारते हुए एक साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, एक्ट्रेस सुरभि चंदना संजीवनी 2 के सेट से जुड़ी कोई न कोई चीज अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें संजीवनी के टाइटल सॉन्ग की धुन बजती हुई सुनी दे रही थी। वो वीडियो सीरियल के टीजर शूट के वक्त का था। इसके अलावा जब संजीवनी 2 का पहला लुक जारी किया गया था। तो सुरभि को एक नए अवतार में देख उनके फैंस काफी खुश हुए थे। जहां कुछ लोगों ने उनके डॉक्टर के गेटअप को लेकर तारीफ की।

Sanjivani 2 First Look: एक जिम्मेदार डॉक्टर के रूप में नजर आईं सुरभि चंदना, पुराने सितारों का कुछ यूं मिला साथ

यहां देखिए सुरभि चंदना से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।