सपना चौधरी ने अब इस गाने पर मचाया धमाल, ऐसे गिरा रही हैं लोगों के दिलों पर बिजलियां

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस इलेवन फेम सपना चौधरी ने नाइटीज के दौर के रोमेंटिक सॉन्ग का डब किया है। इस सॉन्ग में गाते हुए वह अपनी आदाओं से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं।

सपना चौधरी अपना फोटो खींचते हुए। (साभारः सपना चौधरी इंस्टाग्राम)

अपनी डांसिंग से लाखों दिलों पर अपना जलवा बिखेरने वाली और बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी एक बार फिर अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बना रही हैं। सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जोकि सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी 2001 में आई फिल्म ‘प्यार जिंदगी है’ का सॉन्ग ‘मैं चाहती हूं तुझे दिल ओ जान की तरह’ गा रही हैं। इसमें वह दिलकश अंदाज में अपनी अदाओं और आंखों से लोगों को घायल कर रही हैं।

सपना चौधरी किसी गाड़ी में बैठी हैं और पीला ऊनी टोपा पहना हुआ है। आपको बता दें कि सपना चौधरी जिस गाने का डब कर रही हैं, वो गाना एक रोमेंटिक फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग है। इस सॉन्ग को एक्ट्रेस अशिमा भल्ला और एक्टर विकास कालांतरी पर फिल्माया गया है। इसे सिंगर अल्का याग्निक और अभिजीत ने गाया है। इसका म्यूजिक बाली ब्रह्मभट्ट और जयदीप चौधरी ने दिया है।

यहां देखिए सपना चौधरी का वीडियो

बिग बॉस से मिला फेम

स्टेज शो में डासिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी बिग बॉस इलेवन से काफी चर्चा में आईं। इसके बाद उन्होंने अभय देओल स्टारर फिल्म ‘नानु की जानू’ में एक डांस नंबर किया, जिसका टाइटल उनके नाम पर ही था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में उनके गाने ‘हट जा ताऊ’ पर ही डांस किया। इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया।

फैंस फॉलोविंग बढ़ी

सपना चौधरी फिल्म में आइटम नंबर करने के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। उनकी आने वाली ‘दोस्ती के साइड इंफेक्ट्स’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। सपना चौधरी को पिछले दो सालों में बहुत ही फेम मिला है। हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में उनकी फैंस फॉलोविंग बढ़ी है। वह जहां भी जाती हैं, भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ती है।

यहां देखिए सपना चौधरी का वीडियो…

यहां देखिए  सपना चौधरी की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।