हरियाणवी क्विन सपना चौधरी चली गल्ली बॉय रणवीर सिंह की राह, वीडियो में देखिए उनका रैपिंग का अंदाज

हाल ही में सपना चौधरी ने दो वीडियो शेयर किए हैं। पहली वीडियो में सपना चौधरी ने एमीवे और थोरट के गाने बहुत हार्ड-बहुत हार्ड पर अपना टीक टॉक वीडियो बनाया है। वीडियो में सपना चौधरी बिल्कुल रैपर के अंदाज में दिखाई दे रही है।

सपना चौधरी ( फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है, लेकिन सबसे ज्यादा वक्त सपना चौधरी टीक टॉक पर ही बताती हुई नजर आती है। सपना चौधरी द्वारा बनाई गई वीडियो को हजारों में लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। इस बार टीक टॉक पर शेयर की गई दो वीडियो में सपना चौधरी रैपिंग करती हुई नजर आईं हैं। उनका ऐसा अंदाज शायद ही अपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

हाल ही में सपना चौधरी ने दो वीडियो शेयर किए हैं। पहली वीडियो में सपना चौधरी ने एमीवे और थोरट के गाने बहुत हार्ड-बहुत हार्ड पर अपना टीक टॉक वीडियो बनाया है। वीडियो में सपना चौधरी बिल्कुल रैपर के अंदाज में दिखाई दे रही है। इस दौरान उन्होंने येलो कलर का सूट पहना हुआ है, जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, सपना चौधरी ने एक बेहद ही पुराने लोक गीत पर अपना टीक टॉक वीडियो बनाया है। सोकण-सोकण गाना पर वीडियो बनाते हुए सपना चौधरी के एक्सप्रेशन बेहद ही जबरदस्त देखने को मिले हैं। सपना ने वीडियो में अपना सिर अपनी चुन्नी से ढ़का हुआ है। इस दोनों को देख आपको सपना चौधरी का ये अंदाज काफी पसंद आएगा।

यहां देखिए सपना चौधरी का रैपिंग अंदाज

सोकण-सोकण गाना पर सपना का वीडियो…

इसके अलावा एक और वीडियो एक्ट्रेस सपना चौधरी ने शेयर किया है। वीडियो में सपना दिया मिर्जा और सलमान खान की फिल्म तुमको न भूल पाएंगे का ‘क्या हुआ तुझे’ गाती हुई नजर आ रही हैं। खूले बालों और अपनी खूबसूरती से वो लोगों को दीवाना बनाने में किसी भी तरह की कोई नहीं छोड़ रही है। हाथो में उन्होंने बड़ी से रिंग पहनी हुई है। आप भी सपना चौधरी का ये वीडियो देखेंगे तो आपके चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान जरूर आ जाएगी। ऐसे ही कई वीडियो उन्होंने टीक टॉक पर बनाए हुए हैं।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।