फेमस टीवी पर्सनेलिटी और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी के भाई ने एक कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ पुलिस को एक्ट्रेस के पूरी पेमेंट नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रे्स सपना चौधरी के भाई विकास चौधरी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पुलिस से तब संपर्क किया था जब सपना को 8 लाख रुपये में से केवल 6 लाख रुपये मिले थे जो आयोजकों ने उन्हें लुधियाना में एक शो करने के लिए देने का वादा किया था।
सपना के भाई ने मीडिया को बताया कि सपना चौधरी ने फैसला किया था कि वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को इवेंट की सारी राशि दान करेगी। सपना चौधरी और उनके भाई विकास चौधरी के पास फिलहाल आयोजकों को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं।
वहीं, जिस होटल में सपना चौधरी और उनके भाई ठहरे थे, उसे भी आयोजक के नाम से बुक किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आयोजकों की पहचान कर रही है। अब देखना ये होगा कि आगे क्या कार्रवाई पुलिस द्वारा इस मामले में की जाती है।
सपना ने दी शहिद को श्रद्धांजलि
इसके साथ ही सपना चौधरी ने पुलवामा हमले में शहिद हुए जवानों को हाल ही में श्रद्धांजलि दी। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सपना ने कहा,’ सीआरपीएफ के जितने भी जवान शहीद हुए हैं। उन सभी को मेरी तरफ से दिल से श्रद्धांजलि। क्योंकि हम सोए हैं तो वो जागे हैं। हमने खाना खाया है तो वो भूखे रहे हैं। हम हमेशा अपने परिवार के साथ रखकर, उन्होंने हमें अपना परिवार समझकर, अपने परिवार से अलग रहकर बोर्ड पर हमारी हमेशा रक्षा की है। ऐसे बुरे वक्त में मैं और पूरा हिंदुस्तान उन सैनिकों के परिवार के साथ है, उनका परिवार बनकर। हम उन्हें हमेशा और हर रोज याद करेंगे और करते रहेंगे।बस इससे आगे में कुछ नहीं बोल सकती हूं।’
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…