सपना चौधरी-दलेर मेहंदी का गाना बावली तारेड ने मचाया धमाल, इतने लाख व्यूज मिलने पर हरियाणवी छोरी ने जताई खुशी

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का नया गाना 'बावली तारेड' (Bawli Tared) ने 2 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं। इसकी जानकारी सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर दी।

बावली तारेड गाने में दलेर मेहंदी और सपना चौधरी (फोटो:यूट्यूब)

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का नया गाना ‘बावली तारेड’ (Bawli Tared) टी-सीरीज म्यूजिक के बैनर तले कुछ महीनों पहले रिलीज किया गया था। अपने रिलीज के साथ ही इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। हाल ही में इस गाने के 2 मिलियन व्यूज पूरे हुए। इस बात की जानकारी गाने की सिंगर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर दी है।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राम-राम, नमस्कार। मुझे ये बताकर खुशी हो रही है कि हमारा गाना बावली तारेड ने 2 मिलियन व्यूज पार कर लिया है। ये गाना अलग और मजेदार है। इसे देखते रहिए।’ इसमें दलेर मेहंदी ने अपने स्टाइल में हरियाणवी में ये गाना गाया है। इसमें सपना चौधरी का ग्लैमरस लुक देखने मिला।

देखिए सपना चौधरी का ये पोस्ट और गाना…

ये गाना दलेर मेहंदी ने लिखा है जिसमें उनका साथ कृष्णा भारद्वाज ने दिया है। वहीं, इसका निर्देशन सुमित भारद्वाज और निर्मित पवन चावला ने किया है। बताते चलें कि जब ये गाना आया था तब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्विटर पर इसकी तारीफ की थी। उन्होंने दलेर मेहंदी के बारे में लिखते हुए कहा था, ‘वाह! क्या बात है। पाजी तुस्सी कमाल कर दिता वे।’

ये पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी का कोई गाना इतना पॉपुलर हुआ है। इस सिंगर के लगभग सारे गाने यूट्यूब पर ऐसे ही धमाल मचाते हैं। ये ना सिर्फ अपने गाने, बल्कि अपने डांस मूव्स के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। इनके गानों में भी आप इनके बेहतरीन डांस स्टाइल देख सकते हैं। आपको सपना चौधरी और दलेर मेहंदी का ये गाना कैसा लगा, कमेंट करके हमें बताएं।

सपना चौधरी को एक लड़के ने दिया डांस का चैलेंज

कांग्रेस में शामिल होने से सपना चौधरी ने किया इंकार, देखिए वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।