सपना चौधरी के शो में इस वजह से चली लाठियां, पुलिस के डंडे और भगदड़ से घायल हुए कई लोग

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक इवेंट में सपना चौधरी के डांस के दौरान भगदड़ मचने और पुलिस की लाठियां चलने से कई लोग घायल हो गए। सपना चौधरी की एक झलक पाने और उनका डांस देखने लिए लोग इतने उत्साहित थे कि वह एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।

सपना चौधरी फोटोशूट करवाते हुए। (साभारः सपना चौधरी इंस्टाग्राम)

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने अपने डांसिंग स्टाइल से लोगों को दीवाना बना रखा है। उनकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह जब कहीं इवेंट में जाती हैं तो उनका डांस देखने के लिए हजारों-लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसा ही कुछ उनके हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान हुआ, लेकिन इस इवेंट में उनके फैंस को पुलिस की मार खानी पड़ी।

दरअसल, सपना चौधरी का मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में बुधवार को एक डांस इवेंट था, उन्हें और उनका डांस देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन क्राउड ज्यादा होने की वजह से वहां भगदड़ मच गई। उत्साहित लोगों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इवेंट में स्थिति खराब होते देख सपना चौधरी को तुरंत सेफ्टी के साथ वहां से ले जाया गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों, घायलों और कार्यक्रम आयोजित करवाने वालों के बीच भी बहस होना शुरू हो गई।आयोजकों ने इस इवेंट के लगभग एक लाख रुपए की टिकट बेचकर सपना चौधरी को बुलाया था।

बिहार में हुई थी एक की मौत

सपना चौधरी के शो में ऐसा पहली बार नहीं हुआ। लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा है लोग उन्हें देखने के लिए आतुर होते हैं और भगदड़ जैसी घटना हो जाती है। पिछले साल नवंबर में छठ पूजा के दौरान सपना चौधरी बिहार में परफॉर्मेंस करने गईं थीं। तब भी इसी तरह की भगदड़ मची थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और एक की मौत भी हुई थी।

बॉलीवुड में डेब्यू

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपना करियर डासिंग और सिंगिंग से शुरू किया था। हरियाणा की इस छोरी को यहां पॉपुलेरिटी के मिलने के बाद बिग बॉस 11 से फेम मिला। इसके बाद सपना चौधरी ने दो फिल्मों में आइटम नंबर भी किया। लेकिन अब सपना चौधरी काफी बड़ा नाम हो गई हैं। वह फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

यहां देखिए सपना चौधरी का वीडियो…

यहां देखिए सपना चौधरी की तस्वीरें…

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।